छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

सूरजपुर हत्याकांड में क्या है देवेंद्र यादव कनेक्शन ? BJP ने पोस्ट की फोटो, लिखा- खूब जमेगा रंग, जब जेल में बैठेंगे तीन यार, जानिए क्या है NSUI और कबाड़ी खूनी कहानी ?

Surajpur Murder Case NSUI Leader Associate, Said Against The Criminal: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एनएसयूआई नेता सीके चौधरी भी शामिल है।

ये वही सीके (चंद्रकांत) चौधरी हैं, जिन्होंने घटना के बाद कुलदीप साहू के एनएसयूआई नेता होने से इनकार किया था। उन्होंने इस संबंध में एक वीडियो जारी कर कहा था कि अगर मुझे मौका मिला तो मैं अपराधी के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहूंगा।

दूसरी ओर BJP ने आरोपी कुलदीप साहू और सीके चौधरी की फोटो को भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के साथ ‘X’ पर पोस्ट किया है। इसमें लिखा है-खूब जमेगा रंग जब जेल में बैठेंगे तीन यार, होंगे हर अपराधी जेल में, ज़ीरो टॉलरेंस है ‘विष्णु सरकार’।

इन आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार

  • कुलदीप साहू (28) निवासी पुराना बाजार, सूरजपुर
  • आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी (20) निवासी पुराना बाजार, सूरजपुर
  • फूल सिंह उर्फ रिंकू सिंह (28) निवासी पुराना बाजार, सूरजपुर
  • चंद्रकांत चौधरी उर्फ सीके चौधरी (28) निवासी ग्राम नेवरा , सूरजपुर
  • सूरज साहू (23) ग्राम करंवा, चौकी लुटेरी, सूरजपुर

पुलिस ने हत्या के आरोपियों को सूरजपुर सीजेएम डायमंड कुमार लहरे की कोर्ट में पेश किया। चारों आरोपियों कुलदीप साहू, फूल सिंह उर्फ ​​रिंकू सिंह, चंद्रकांत चौधरी (सीके चौधरी) और सूरज साहू की रिमांड मांगी गई। कोर्ट ने आरोपी को 18 अक्टूबर तक रिमांड पर सौंप दिया है।

एनएसयूआई ने चंद्रकांत चौधरी को पद से हटाया

चंद्रकांत चौधरी की गिरफ्तारी के बाद एनएसयूआई ने उन्हें जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया है। एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी आकाश चौधरी ने बताया कि सूरजपुर में पुलिसकर्मियों के परिजनों की हत्या के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी के साथ चंद्रकांत भी है। इसकी जानकारी उन्हें पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस से मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तत्काल पद से हटाया जाता है।

मनेंद्रगढ़ में बहू और बेटी को श्रद्धांजलि, फांसी की मांग

हेड कांस्टेबल तालिब शेख मनेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं। बुधवार देर शाम स्थानीय लोगों ने उनकी पत्नी मेहनाज और बेटी आलिया को श्रद्धांजलि दी। लोगों ने कहा कि तालिब इस जिले के वीर सिपाही हैं। उन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने परिवार का बलिदान दिया।

उनकी पत्नी हमारे जिले की बहू थी। हत्यारों ने हमारी बहू और उसकी बेटी को मार डाला। जय स्तंभ चौक पर मोमबत्ती लेकर पहुंचे लोगों ने कहा कि, हत्यारे चाहे किसी भी पार्टी के हों, उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

आईजी अंकित गर्ग ने बताया कि आरोपी कुलदीप साहू, सीके चौधरी और रिंकू सिंह हेड कांस्टेबल तालिब शेख के घर गए थे। हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या सब्जी काटने वाले चाकू से की गई थी।

दोनों के शरीर पर चाकू के कई वार के निशान मिले हैं। 13 अक्टूबर की रात जब तालिब शेख अपने घर पहुंचा तो सीढ़ियों पर खून बिखरा पड़ा था। उसकी पत्नी मेहनाज और बेटी आलिया घर पर नहीं थी। सामान बिखरा पड़ा था।

हर जगह खून देखकर उसने थाने में इसकी सूचना दी। आईजी ने बताया कि आरोपी तालिब की हत्या करने गए थे, जब वह नहीं मिला तो उन्होंने उसकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी।

आलीशान बहुमंजिला इमारत अवैध घोषित, नोटिस चिपकाया

नगर पालिका सूरजपुर के सीएमओ प्रभाकर शुक्ला ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के पिता अशोक साहू के नाम से वार्ड क्रमांक 13 मानपुर मोहल्ला में बनी आलीशान बहुमंजिला इमारत को अवैध निर्माण घोषित किया है। घर में नोटिस चिपकाया गया है।

नोटिस में निर्माण को अवैध बताते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। हालांकि, नोटिस में अतिक्रमण हटाने की समय सीमा का उल्लेख नहीं है। नियमानुसार अवैध अतिक्रमण हटाने से पहले निकायों को तीन नोटिस जारी करने होते हैं।

बताया जा रहा है कि आलीशान मकानों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी तेज कर दी गई है। कुलदीप साहू के पिता अशोक साहू का मानपुर के अलावा बस स्टैंड के पीछे और कब्रिस्तान के पास मकान है। कब्रिस्तान के पास मकान किराए पर दिया हुआ था, जिसे प्रशासन ने सोमवार को खाली करा लिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, रविवार रात सूरजपुर के आदतन अपराधी कुलदीप साहू ने चौपाटी में कांस्टेबल घनश्याम सोनवानी पर खौलता तेल डाल दिया। उसने अपनी तलाश कर रहे पुलिसकर्मियों पर अपनी गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की।

इनमें हेड कांस्टेबल तालिब शेख भी शामिल था। रात में कुलदीप साहू ने तालिब शेख के घर में घुसकर उसकी पत्नी मेहनाज तालिब और मासूम बेटी आलिया की हत्या कर दी। घर से 5 किलोमीटर दूर खेत में मिले शव

सोमवार को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि मां-बेटी के शव पांच किलोमीटर दूर खेत में पड़े हैं। शवों को घसीटने के निशान उनके घर में मिले हैं। आरोपियों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए थे। घटनास्थल के हालात को देखते हुए हत्या में एक से अधिक आरोपियों के शामिल होने की आशंका है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button