
Sukma Raipur ED raids house of former Excise Minister Kawasi and son: छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश कवासी के घर ईडी ने छापा मारा है। रायपुर के धरमपुरा स्थित कवासी लखमा के बंगले पर ईडी की टीम पहुंची है। सुकमा जिले में हरीश कवासी और नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी छापेमारी की गई है।
बताया जा रहा है कि ईडी की टीम सुबह-सुबह पहुंची है। कांग्रेस नेताओं से पूछताछ की जा रही है। कवासी लखमा के बेटे वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। अधिकारियों की एक टीम उनके घर पर दस्तावेजों की तलाशी ले रही है। उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं।
शराब घोटाले में ईडी ने दो पूर्व मंत्रियों के खिलाफ भी दर्ज की थी एफआईआर
छत्तीसगढ़ में शराब और कोयला घोटाला मामले में ईडी ने दो पूर्व मंत्रियों, विधायकों समेत 100 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की थी। इनमें कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक यूडी मिंज, गुलाब कमरो, शिशुपाल का नाम शामिल है।
वहीं, 2161 करोड़ के शराब घोटाले के मामले में ईडी ने ट्रिपल ए यानी आईएएस अधिकारी अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को घोटाले का मास्टरमाइंड बताया था। जिसके बाद एसीबी इस मामले में अलग से कार्रवाई कर रही है। एफआईआर में तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा का नाम भी शामिल है, जिन्हें हर महीने 50 लाख दिए जाते थे।
तत्कालीन आबकारी मंत्री और कमिश्नर को मिलते थे 50-50 लाख
यह पूरा सिंडिकेट सरकार के इशारे पर चलता रहा। इसकी जानकारी तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी थी और कथित तौर पर कमीशन का एक बड़ा हिस्सा आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी जाता था। चार्जशीट के मुताबिक मंत्री कवासी लखमा और तत्कालीन आबकारी कमिश्नर निरंजन दास को हर महीने 50-50 लाख रुपए दिए जाते थे।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS