नईम खान, मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बदहाली का मंजर है। पुल टूट जाने से स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर नाले को पार करना पड़ रहा है। ग्राम घोरपुरा से रजपुरा को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित पुलिया ढह चुकी है। टुकड़े टुकड़े में यह पुलिया टूट टूटकर पानी के बहाव में बह रही है।
Student fell in Mungeli bridge in Chhattisgarh: पुल टूट जाने की वजह से ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। खासकर बारिश के दिनों में यहां ग्रामीणों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी पूरी तरह से प्रभावित हो रही है।
साइकिल सहित पुल में गिर चुका है बच्चा
Student fell in Mungeli bridge in Chhattisgarh पुल में पानी बहने की वजह से पिछले दिनों साइकिल सहित एक स्कूली बच्चा पुलिया में गिर गया था, जिसे ग्रामीणों की मदद की किसी तरह से बचाया गया। यही डर की वजह से यहां के बच्चे पिछले एक हफ्ते से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
यहां बड़े हादसे हो सकते हैं
Student fell in Mungeli bridge in Chhattisgarh: ऐसा नहीं है कि विभागीय अधिकारी या जनप्रतिनिधियों को जानकारी नहीं है, बल्कि जानकारी के बावजूद व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई, जिसकी वजह से यहां बड़े हादसे हो सकते हैं।
पुलिया टूट जाने से बढ़ी समस्याएं
Student fell in Mungeli bridge in Chhattisgarh: ग्रामीण जान जोखिम में डालकर यहां आवागमन करते हैं। पुलिया टूट जाने की वजह से ग्रामीण यहां व्यवस्था के तहत खम्भे रखकर पुलिया को पार कर रहे हैं। अगर हालत ऐसी ही रहा तो इस बारिश पुल पूरी तरह से बह जाएगा।
डर के साय में स्कूल बच्चे
Student fell in Mungeli bridge in Chhattisgarh: इस दौरान स्कूली बच्चों ने कहा कि हमें आए दिन परेशानी होती है। यहां से गुजरने में डर लगता है। एक दिन हमारा एक साथ पुल में गिर गया था, जिससे और भी ज्यादा डर लगता है। वहीं अभिभावकों ने कहा कि शासन-प्रशासन समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS