जुर्मस्लाइडर

अनूपपुर में छात्रा के अपहरण का सनसनीखेज खुलासा: हाई प्रोफाइल लाइफ स्टाइल जीने की चाहत, खुद का कराई किडनैपिंग, परिजनों से मांगी 5 लाख फिरौती

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से छात्रा की अपहरण मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. छात्रा ने खुद ही अपनी अपहरण की कहानी बनाई थी. अपने दोस्तों के साथ मिलकर परिजनों से पैसौं की डिमांड की थी. छात्रा दिल्ली में हाई प्रोफाइल लाइफस्टाइल जीना चाहती थी. इसी की चाहत ने उसे अपराधी बना दिया. अपने परिजनों से ही फिरौती मांगने पर मजबूर कर दिया.

अनूपपुर में प्राचार्य की करतूत: 12वीं की छात्रा को गलत नजर से देखा, रात में फोन कर जबरन बातें की, कलेक्टर से हुई शिकायत, पढ़िए लेटर

कोतमा पुलिस ने जब मामले का खुलासा किया, तो परिजन भी यह सुनकर हैरान हो गए. उन्हें जरा सी भी खबर नहीं थी कि उनकी बेटी का अपहरण नहीं हुआ है, बल्कि वो खुद ही इस घटना की मास्टरमाइंड है.

अनूपपुर के 3 तस्कर गिरफ्तार: 2 बाइक से कर रहे थे चंदन लकड़ी की तस्करी, पुलिस ने स्मगलर्स को धर दबोचा…

हाई प्रोफाइल लाइफस्टाइल के लिए छात्रा ने खुद का अपहरण कर लिया. परिजनों से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. अब पुलिस ने छात्रा और उसके 2 दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

अनूपपुर में फूफा के प्यार में मां की हत्या: बेटी का फूफा से था अवैध संबंध, मां ने जताया विरोध, तो कर दिया मर्डर

जानकारी के मुताबिक 21 वर्षीय छात्रा दिल्ली जाकर हाई प्रोफाइल लाइफ जीना चाहती थी. छात्रा ने दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की कहानी बनाई थी. अपनी दोस्त की मदद से वह शहडोल में किराए के मकान में चली गई.

फिल्मी अंदाज में हाथ-पैर बांधे जाने की फोटो फोन पर परिजनों को भेजी गई. उनसे पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. जब पिता ने कोई जवाब नहीं दिया, तो अपनी बुआ के मोबाइल पर फोटो भेज दी.

UPI के जरिए पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. भतीजी के अपहरण की खबर सुनते ही हड़कंप मच गया. परिजनों ने मामले की शिकायत कोतमा थाने में की. पुलिस ने पहले अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की जांच की.

अनूपपुर में शव मिलने से फैली सनसनी: 2 दिन पहले ससुराल घूमने आए दामाद की सोन नदी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

फिर कोतमा पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने लड़की समेत 2 दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

Show More
Back to top button