Logo
Breaking News Exclusive
IVF से जुड़वां बच्चे हुए, सरकारी डॉक्टर संग मिलकर तीसरी पत्नी से लाखों की ठगी, चौथी ने दिया साथ कमजोर दीवार बनी हादसे की वजह, परिजनों ने की मुआवजे और कार्रवाई की मांग गरियाबंद में बाल-बाल बचे, बोले- सातवीं बार मुझ पर हमला हुआ, यह सुनियोजित साजिश एक्ट्रेस अंकिता-विक्की के परिवार समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी, महावीर कोल वाशरी ने 10 करोड़ किए सरेंडर लड्डू में नशीली दवा मिलाकर परिवार के 8 लोगों को किया बेहोश, सोना लेकर भागा, रायपुर से गिरफ्तार गरियाबंद में CRPF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, ढेंकुनपानी कैंप में थी तैनाती कैसे खत्म हो गया इनसाइडर ट्रेडिंग केस, जानिए एक कॉल की पूरी कहानी ? होराइजन का आने वाला है IPO, लॉजिस्टिक्स सेक्टर में हलचल 18 कैरेट सोना 1,00,000 के पार, जानिए Gold Silver Price Update KSH इंटरनेशनल कंपनी ला रही 710 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 365 रुपए से 384 रुपए IVF से जुड़वां बच्चे हुए, सरकारी डॉक्टर संग मिलकर तीसरी पत्नी से लाखों की ठगी, चौथी ने दिया साथ कमजोर दीवार बनी हादसे की वजह, परिजनों ने की मुआवजे और कार्रवाई की मांग गरियाबंद में बाल-बाल बचे, बोले- सातवीं बार मुझ पर हमला हुआ, यह सुनियोजित साजिश एक्ट्रेस अंकिता-विक्की के परिवार समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी, महावीर कोल वाशरी ने 10 करोड़ किए सरेंडर लड्डू में नशीली दवा मिलाकर परिवार के 8 लोगों को किया बेहोश, सोना लेकर भागा, रायपुर से गिरफ्तार गरियाबंद में CRPF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, ढेंकुनपानी कैंप में थी तैनाती कैसे खत्म हो गया इनसाइडर ट्रेडिंग केस, जानिए एक कॉल की पूरी कहानी ? होराइजन का आने वाला है IPO, लॉजिस्टिक्स सेक्टर में हलचल 18 कैरेट सोना 1,00,000 के पार, जानिए Gold Silver Price Update KSH इंटरनेशनल कंपनी ला रही 710 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 365 रुपए से 384 रुपए

: नहीं होगा Asia Cup-2023 ! इस खिलाड़ी के बयान ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका, ये है दावे की बड़ी वजह...

MP CG Times / Fri, Mar 31, 2023

Asia Cup-2023: भारत और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK) राजनीतिक रिश्ते ठीक नहीं हैं, जिसका असर क्रिकेट के मैदान में भी देखने को मिलता रहा है. यही वजह है कि दोनों टीमों के बीच आईसीसी टूर्नामेंट के अलावा कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती. इसी खटास भरे रिश्ते के कारण एशिया कप पर भी खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में एशिया कप टूर्नामेंट को लेकर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा बयान देकर तहलका मचा दिया है.

दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने एशिया कप-2023 के रद्द होने की बात कही है. कनेरिया का कहना है कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, जिसके कारण एशिया कप रद्द होने की आशंका है. कनेरिया ने कहा कि अब ज्यादा वक्‍त नहीं बचा है लेकिन पूरा शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है. कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, भले ही टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान हो गया है, लेकिन पूरा शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है. यही वजह है कि इस बार का एशिया कप रद्द किया जा सकता है. रमीज राजा जब पीसीबी चेयरमैन थे, तब उन्‍होंने स्‍पष्‍ट तौर पर कह दिया गया था कि अगर भारत एशिया कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा तो फिर उनकी टीम भी वनडे वर्ल्‍ड कप खेलने भारत नहीं जाएगी. अब पीसीबी के मौजूदा चेयरमैन नजम सेठी ने भी यही बात दोहराई है. दरअसल, एशिया कप-2023 की मेजबानी शुरुआत में पाकिस्‍तान को मिली थी. जिसके बाद बीसीसीआई ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से साफ तौर पर मना कर दिया. इसके बाद पीसीबी ने भी तीखी बयानबाजी की थी. हाल में भी काउंसिल मीटिंग हुई थी, तब भी ये मामला नहीं सुलझा. बता दें कि जय शाह ही एसीसी के चेयरमैन हैं. हाल में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत एशिया कप में अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा. ये भी कहा गया कि एशिया कप का मेजबान पाकिस्‍तान ही रहेगा, लेकिन टूर्नामेंट 2 देशों में खेला जाएगा. भारत को छोड़कर अन्य सभी टीमों के मैच पाकिस्तान में होंगे. इसी बीच भारत में अक्‍टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्‍ड कप को लेकर पाकिस्‍तान की तरफ से कहा गया कि वह अपने मैचों के लिए भारत ना जाकर इन्‍हें न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा. अभी तक इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है. [caption id="attachment_28200" align="alignnone" width="1024"]Sports Latest news Sports Latest news[/caption]

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन