Virat Kohli Marksheet: कई छात्र गणित और विज्ञान को देखने और पढ़ने से डरते हैं. इस लिस्ट में भारत के धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली का नाम भी शामिल है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कोहली की 10वीं क्लास की मार्कशीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. कोहली के नंबर देखकर फैन्स भी काफी हैरान हैं.
विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट लीक हो गई है. विराट को तब मैथ्स और साइंस में काफी कम नंबर मिले थे. विराट ने खुद अपनी 10वीं क्लास की मार्कशीट की फोटो शेयर की है. सभी विषयों में से उसे गणित में ही सबसे कम नंबर मिले.
विराट कोहली 10वीं में साइंस और मैथ्स में काफी कमजोर थे. यह हम नहीं, उनकी मार्कशीट बता रही है. हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने टेस्ट शतक के सूखे को खत्म करने वाले कोहली किसी भी विषय में शतक नहीं लगा पाए
यानी 100 में से 100 नंबर. उन्हें अंग्रेजी में सर्वाधिक अंक (83) मिले जबकि सामाजिक विज्ञान में उन्हें 81 नंबर मिले. उन्हें मैथ्स में सबसे कम 51 जबकि साइंस एंड टेक्नोलॉजी में सिर्फ 55 नंबर मिले हैं.