खून का रिश्ता तार-तार: कलेजे के टुकड़े ने अपनी मां से किया दुष्कर्म, महिला बाेली- जान से मार दो…शक्ल नहीं देखना चाहती, खून देख सन्न रह गई पुलिस…

बरेली। Molestation With Mother : मां के साथ दुष्कर्म की कहानी जिसने भी सुनी, वह ठहर सा गया. भावनाओं के आगे शब्द गौण हो गए. हर कोई खुद से सवाल करने लगा. ऐसा घटनाक्रम जिसे सुनकर पहले थाना पुलिस भी यकीन नहीं कर पाई.खून से सने कपड़े देखकर थाना पुलिस भी दंग रह गई.
आबरू को खो चुकी विधवा थाने में फफक पड़ी. बोली-यह दुष्कर्मी बेटा हैं, जब यह मां का नहीं हुआ तब यह किसका होगा. जेल में भी इसके लिए कोई जगह नहीं है. इसे जान से मार दो. इसकी तो शक्ल नहीं देखना चाहती.
इसे भी पढ़ें: ये कैसा पति! पत्नी को पहले दी नींद की गोलियां, फिर कोबरा से डसवा कर की हत्या, पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला
सुबह नौ बजे विधवा के पांचों बेटे दुष्कर्मी किशनलाल को पीटते हुए थाने लेकर पहुंचे. थाना पुलिस ने सवाल किया तो पांचों का एक जवाब था कि इसने मां के साथ दुष्कर्म किया है. थाने में मौजूद पुलिसकर्मी एक दूसरे का मुंह ताकने लगे.
इसे भी पढ़ें: नापाक मंसूबे नाकाम: दिल्ली को दहलाने की रची जा रही थी साजिश, हथियारों के साथ पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार
मां के बारे में पूछा गया तो इशारा करके बताया. विधवा से पुलिस मुखातिब हुई ही थी कि वह रोने लगी. हैवानियत की दास्तां को बताते हुए कहा कि यह बेटा नहीं है. बेटे की शक्ल में हैवान है. एक पल भी नहीं सोचा कि वह क्या कर रहा है. रिश्तों की दुहाई देती रही लेकिन, वह नहीं माना. बोली-इसे मार दीजिए, इसके लिए दूसरी कोई और सजा बनी ही नहीं है.
इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: दिल्ली को दहलाने की कोशिश नाकाम, लक्ष्मी नगर से पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार…
पूरे होशो-हवास में था दुष्कर्मी
शुरुआती जांच में पुलिस को अंदेशा था कि आरोपित ने नशे में होने के बाद ही वारदात को अंजाम दिया होगा. जांच के बाद हैरान करने वाली बात सामने आई. पता चला कि वारदात को अंजाम देने के समय वह पूरे होशो-हवास में था.
इसे भी पढ़ें: नापाक मंसूबे नाकाम: दिल्ली को दहलाने की रची जा रही थी साजिश, हथियारों के साथ पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार
उसके पूर्व में मानसिक अवसाद में होने की चर्चा उठी. इलाज के बाद ठीक होने की जानकारी भी दी गई लेकिन, पुलिस जांच में इस बात की पुष्टि नहीं हुई. हालांकि पुलिस कर्मी भी इस घटना काे लेकर सकते में है.
इसे भी पढ़ें: ये कैसा पति! पत्नी को पहले दी नींद की गोलियां, फिर कोबरा से डसवा कर की हत्या, पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक