Reliance Industries Q3 Result : हर बिजनेस से मजबूत ग्रोथ, जियो बना सबसे बड़ा सहारा
Reliance Industries Q3 Result: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3) में मजबूत प्रदर्शन किया है। कंपनी के सभी बड़े बिजनेस जियो, रिटेल और ऑयल-टू-केमिकल्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली, जिससे रेवेन्यू डबल डिजिट में बढ़ा।
दिसंबर तिमाही में रिलायंस का कुल रेवेन्यू 2.94 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से करीब 10 फीसदी ज्यादा है। मुनाफा भी हल्की बढ़त के साथ 22,290 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA 6.1 फीसदी बढ़कर 50,932 करोड़ रुपये रहा, हालांकि मार्जिन थोड़ा घटा।
कुल परफॉर्मेंस
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने Q3 में चौतरफा मजबूती दिखाई है। कंपनी का कुल रेवेन्यू 2.94 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में करीब 10 फीसदी ज्यादा है। जियो, रिटेल और O2C तीनों सेगमेंट ने ग्रोथ को सपोर्ट किया।
मुनाफा और खर्च
दिसंबर तिमाही में रिलायंस का नेट प्रॉफिट 22,290 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 1.6 फीसदी ज्यादा है। EBITDA 6.1 फीसदी बढ़कर 50,932 करोड़ रुपये पहुंचा, हालांकि मार्जिन थोड़ा घटकर 17.3 फीसदी रह गया।
जियो प्लेटफॉर्म्स
जियो Q3 में रिलायंस की सबसे बड़ी ताकत रहा। जियो का रेवेन्यू 43,683 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 12.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। ग्राहकों की संख्या 51.53 करोड़ पहुंच गई। ARPU बढ़कर 213.7 रुपये हो गया और 5G यूजर्स 25 करोड़ से ज्यादा हो चुके हैं।
रिलायंस रिटेल
रिलायंस रिटेल ने 97,605 करोड़ रुपये का रेवेन्यू किया, जो पिछले साल से 8.1 फीसदी ज्यादा है। फेस्टिव सीजन और शादी के मौसम ने बिक्री को मजबूती दी, हालांकि GST और डीमर्जर के असर से ग्रोथ थोड़ी सीमित रही।
ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C)
O2C बिजनेस से 1.62 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू आया, जो कंपनी के कुल रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा है। बेहतर डिमांड और मजबूत फ्यूल मार्जिन की वजह से इस सेगमेंट में 8.4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज हुई।
शेयर परफॉर्मेंस
रिलायंस के शेयरों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। चालू वित्त वर्ष में स्टॉक करीब 15 फीसदी चढ़ा है, जबकि दिसंबर तिमाही में इसमें 14 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन