स्लाइडर

MP BJP को फिर तगड़ा झटका: पेशाब कांड से आदिवासी नेता नाराज, भाजपा से दिया इस्तीफा, CM का ‘डैमज कंट्रोल’ नहीं आ रहा काम ?

Sidhi Peshab Kand: मध्य प्रदेश में चुनावी साल है और इस बीच कई ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे बीजेपी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. इस बीच डायरेक्ट यूरिन कांड उजागर होने से पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. देशभर में किरकिरी के बाद अब पार्टी को बड़ा झटका लगा है.

प्रदेश में आदिवासियों पर लगातार हो रहे अत्याचार की घटनाओं से बीजेपी के आदिवासी नेता आहत और नाराज रहने लगे हैं, जिसके चलते वे पार्टी भी छोड़ रहे हैं. पार्टी के आदिवासी नेता विवेक कोल ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया है.

मप्र में कांड, कांड और कांड: अब इस जिले में हुई आदिवासियों की पिटाई, रातभर बंधक बनाकर पाइप से पीटा, वीडियो वायरल

विवेक कोल ने दिया इस्तीफा

सीधी जिले के कोल समाज के भाजपा जिला महासचिव विवेक कोल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी. साथ ही सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला पर जमकर आरोप लगाए. अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा कि वह आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार से आहत हैं. साथ ही कहा कि वह सीधे पेशाब करने की घटना से व्यथित हैं.

विधायक केदारनाथ शुक्ला पर लगे आरोप

सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला पर आरोप लगाते हुए विवेक कोल ने कहा कि विधायक शुक्ला सीधी के कलाकारों और पत्रकारों को नंगा करके थाने में पिटवाने का काम कर रहे हैं. अब आदिवासी कोल समुदाय के एक भाई के चेहरे पर उनके प्रतिनिधि ने पेशाब कर दिया, जिससे वह पिछले तीन दिनों से काफी परेशान हैं और सो नहीं पा रहे हैं. उनकी बेचैनी बढ़ती जा रही है. पुराने किसी भी मामले में आज तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

BIG BREAKING: MP-CG, राजस्थान और तेलंगाना में BJP ने की चुनाव प्रभारी की घोषणा, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी ?

सीधी के बाद ग्वालिराय का वीडियो वायरल

अभी सीधे पेशाब करने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ बदमाश कार में एक मुस्लिम युवक को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा तलवे चाटने को भी कह रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद राज्य सरकार पर सवाल उठने लगे हैं. इस वीडियो को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को घेरा है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button