मध्यप्रदेशस्लाइडर

शिवराज बोले- मुझे सीएम बनाओगे कि नहीं: जिलेवासियों को दी कई सौगात, कहा- मैं अच्छी सरकार चला रहा हूं कि नहीं

गणेश मरावी,डिंडोरी। सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को डिंडौरी दौरे पर थे। सीएम ने जनता से तालियां बजाने को कहा। सीएम ने कहा कि मुझे सीएम और मोदी को पीएम बनाओगे कि नहीं। मैं अच्छी सरकार चला रहा हूँ कि नहीं। मामा को सीएम बनना चाहिए कि नहीं।

दरअसल जिले के पुलिस परेड मैदान में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत सामग्री वितरण एवं जनजातीय सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान आहार अनुदान योजना अंतर्गत 1.84 लाख महिलाओं के खाते में 27.60 करोड़ की राशि अंतरित की गई। बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की मुखिया महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह दिये जाएंगे। 182 करोड़ के निर्माण कार्यां का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया है।

सीएम ने की घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने जनजातीय कार्य विभाग के अंषकालीन रसोईया का मानदेय 4 हजार रू,पेसा मोबिलाईजर का मानदेय 6 हजार रुपए और मेहंदवानी काॅलेज का नाम राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह करने की घोषणा की है। साथ ही सीएम ने बिना सहमति के कोई बांध नहीं बनाए जाने की बात कही है।

सीएम ने विभूतियों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री चौहान ने आयोजित कार्यक्रम में जनजातीय क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों को सम्मानित किया। उन्होंने रानी दुर्गावती सम्मान से सम्पतिया उईके पूर्व राज्यसभा सांसद को सम्मानित किया। इसी प्रकार से वीर शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह सम्मान से बुधपाल सिंह ठाकुर, ठक्कर बापा सम्मान से डॉ. तापस चकमा, जननायक टंट्या भील सम्मान से राजाराम कटारा, बादल भोई सम्मान से स्व. राजाराम वास्कले को मरणोपरांत और जनगण श्याम सम्मान से सीमा अलावा को सम्मानित किया गया।

विधायक मरकाम ने साधा निशाना

विधायक ओमकार मरकाम ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता से ताली बजाने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम जनताओं की तालियों की गड़गड़ाहट सुनने के लिए तरस रहे है। सीएम की जो हालात हुआ है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीएम शिवराज सिंह चैहान का अंतिम सभा है और प्रदेष से विदाई तय है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button