MP पंचायत चुनाव पर बड़ी खबर: शिवराज सरकार ने पास किया चुनाव निरस्त करने का प्रस्ताव, राज्यपाल को भेजा, अब हस्ताक्षर का इंतजार

भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. शिवराज कैबिनेट ने पंचायत चुनाव को निरस्त कर दिया है. शिवराज कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी है. कैबिनेट ने चुनाव निरस्त करने का प्रस्ताव पारित कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने प्रस्ताव को राज्यपाल मंगुभाई पटेल के पास भेजा है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद पंचायत चुनाव निरस्त हो सकता है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पंचायत चुनाव पोस्टपोन करने की दिशा की ओर सरकार आगे बढ़ रही है. आगे पंचायत मंत्री और मुख्यमंत्री नया अध्यादेश ला सकते हैं.
इधर कांग्रेस नेता सैय्यद जफर ने ट्वीट कर लिखा है कि आखिरकार प्रदेश की ग्रामीण जनता की जीत हुई. सरकार ने पंचायत चुनावों पर रोक लगा दी. भले सरकार कोरोना का खतरा बता रही हो.
उन्होंने लिखा कि, लेकिन असल डर तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले का था. जिसमें हम यह साबित कर रहे हैं कि मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव गैर असंवैधानिक हैं. अब सरकार ने हमें मौका दे दिया कि न्यायपालिका प्रदेश सरकार को जल्द संविधानिक जवाब दे दे कि पंचायत चुनाव गैर संवैधानिक थे.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001