जुर्मस्लाइडर

MP में 3 लोगों की मौत: CM के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही शहडोल की बस हादसे का शिकार, 10 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी का ऐलान

उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज के सामने अचानक बाइक आ जाने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से 5 किमी पहले हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य ग्रामीण घायल हो गए. घायलों को उमरिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये सभी सीएम लाडली बहना योजना में शामिल होने जा रहे थे.

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है, जबकि गंभीर रूप से घायलों का पूरा इलाज और सामान्य घायलों को 50 हजार रुपये और सामान्य घायलों को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की है. शुभम ट्रैवल्स शहडोल की बस पाली बीरसिंहपुर (उमरिया) के भतौरा गांव से लोगों को लेकर कार्यक्रम स्थल जा रही थी.

MP में शिवराज के मंत्रियों में अंतर्कलह: इस मंत्री की शिकायत लेकर CM से मिले गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह, इस्तीफे की दी चेतावनी 

दरअसल उमरिया में सीएम लाडली बहना योजना में शामिल होने जा रही यात्रियों से भरी बस नेशनल हाईवे-43 ओवर ब्रिज पर अचानक पलट गई. बाइक को बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और हादसे का शिकार हो गई. घटना में बाइक सवार बस के नीचे दब गया, जबकि कई महिलाएं घायल हो गईं. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई.

अनूपपुर BJP को तगड़ा झटका ! वीडी शर्मा के जाते ही जिला महामंत्री का इस्तीफा, कहा- पार्टी में चापलूसी और धन ने ली जगह, कार्यकर्ताओं का हो रहा अपमान, क्या ज्वाइन करेंगे कांग्रेस ?

घायलों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जो साथी नहीं रहे उनके परिवार को 10 लाख की राहत राशि और परिवार के एक सदस्य को पात्रतानुसार शासकीय नौकरी दी जाएगी. घायलों के संपूर्ण उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी. गंभीर घायलों को 50 हजार और सामान्य घायलों को 10 हजार की राहत राशि दी जाएगी. संकट की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं.

इनकी हुई मौत

  • शिवस पिता दयाराम विश्वकर्मा, निवासी ओबरा
  • घनश्याम पिता शिवप्रसाद विश्वकर्मा, निवासी धौरई
  • नीलेश पिता जगत धारी सिंह निवासी, बकेली

ये हुए घायल

  • भगत (34) पिता जागेश्वर सिंह निवासी बलवई
  • कमलेश (28) पिता सोभे सिंह निवासी भौतरा
  • बाबू पिता (38) राजा राम सिंह निवासी बलवई
  • बलबीर (48) पिता परदेसिया निवासी टिकुरी
  • बलराम (60) पिता सरजू बैगा निवासी धुपखरा
  • देवराज (35) पिता दादू राम सिंह निवासी भौतरा
  • गीता (40) पति मोहन सिंह निवासी भौतरा
  • नीलेश (30) पिता जगतधारी सिंह बलवई
  • अगसीया (55) पति मनोहर सिंह निवासी बलवई
  • गिरजा (48) पति तीरथ सिंह निवासी बलवई
  • भागवती (38) पति देवकार सिंह निवासी भौतरा
  • ममता बाई (32) पति अर्जुन सिंह निवासी भौतरा
  • अनारकली (42) पति खिलाइय्या सिंह निवासी भौतरा
  • मालती (38) पति दीनदयाल सिंह निवासी भौतरा
  • शाहवती (28) पति भान सिंह
  • कलावती (30) पति कमलभान सिंह निवासी भौतरा
  • फुलमसिहा (45) पति पन्नेलाल सिंह निवासी भौतरा
  • पूनम सिंह (30) पति बुद्धू निवासी भौतरा
  • गुलबीया (40) पति जवाही सिंह निवासी भौतरा
  • अर्चना (40) पति देवीदीन सिंह निवासी बलवई
  • सिया बाई (48) पति रामदीन सिंह निवासी बलवई
  • राम बाई (38) पति चन्द्रबली निवासी बलवई
  • ​​​​​​​बिलसिया (55) पति दादू राम सिंह निवासी बलवई

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button