शहडोल में रेत माफिया कैसे बन रहा खूनी ? ASI को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला, घर में चला बुलडोजर, जीतू पटवारी बोले- यह कैसा प्रदेश बना दिया ?
Shahdol ASI Inspector Accidental Death Crushed By Tractor trolley: शहडोल में रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक एएसआई को कुचल दिया. वह मौके पर मर गया। घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे की है। रविवार की दोपहर पुलिस व प्रशासन ने ट्रैक्टर मालिक के अवैध मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया.
ब्योहारी थाने में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी एक आपराधिक मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने बड़ौली गांव गए थे। उनके साथ एएसआई गया प्रसाद कन्नौजे और आरक्षक संजय दुबे थे। इसी बीच खड़ौली गांव के पास सामने से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आती दिखाई दी। बागरी ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक उसे कुचलते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली आगे ले गया।
ट्रैक्टर मालिक पर 30 हजार का इनाम
एडीजीपी डीसी सागर ने कहा कि बागरी के साथ आए पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. जमोड़ी गांव निवासी ट्रैक्टर चालक राज रावत उर्फ विजय और उसके साथी आशुतोष को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया।
Shahdol ASI Inspector Accidental Death Crushed By Tractor trolley: वहीं ट्रैक्टर मालिक सुरेंद्र सिंह की तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं. उस पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. सुरेंद्र को रेत चोरी के आरोप में अगस्त में गिरफ्तार किया गया था।
भागने के प्रयास में ट्रैक्टर पलट गया
एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि ट्रैक्टर चालक राज समधिन नदी से बालू लेकर आ रहा था. एएसआई को कुचलने के बाद वह ट्रैक्टर से कूद गया. इसके बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पुल से नीचे गिर गया. दूसरा गिरफ्तार आरोपी आशुतोष सुरेंद्र सिंह का बेटा है. जो अपनी निगरानी में बालू चोरी करा रहा था. उन्होंने कहा कि सुरेंद्र व आशुतोष का जिला स्थानांतरण किया जायेगा.
ब्लड सैंपल लेने के लिए शव को वापस लाया गया
Shahdol ASI Inspector Accidental Death Crushed By Tractor trolley: पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर घर जाने लगे। एफएसएल टीम एएसआई बागरी के खून का नमूना चाहती थी ताकि उसका मिलान घटनास्थल पर मिले खून से किया जा सके. ऐसे में शव को दोबारा पीएम हाउस लाया गया। करीब आधे घंटे बाद खून का नमूना लिया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया.
3 मार्च को ब्यौहारी में पोस्ट किया गया
एएसआई महेंद्र बागरी की 3 मार्च 2024 को ब्यौहारी थाने में पोस्टिंग हुई थी। इसके पहले वह पुलिस लाइन शहडोल में पोस्टेड थे। बागरी मूल रूप से सतना जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के मसनाहा गांव का रहने वाला था। उनकी पत्नी दुर्गावती बागरी शहडोल में पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में रह रही हैं। तीन बेटियां हैं. इनके नाम आयुषी (13), परी (8) और सिवी (3) हैं।
पीसीसी चीफ बोले- ये कैसा राज्य हो गया?
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में थ्री सी का राज है- कर्ज, अपराध और भ्रष्टाचार. एएसआई की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई. हर दिन होते हैं 17 रेप, ये है NCRB का औसत डेटा. हमारी यह कैसी हालत हो गई है? जब मैं आवाज उठाता हूं तो मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी जाती है. उन्हें लगता है कि हम डर जायेंगे. मुख्यमंत्री जी, ये कांग्रेस का खून है, ये डरने वाली नहीं है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS