मध्य प्रदेश। सीहोर जिले से सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. सेक्स रैकेट की सरगना शिवसेना नेता अनुपमा तिवारी है, वह खुद को शिवसेना नेता के अलावा समाजसेवी, पत्रकार, आईटीआई कार्यकर्ता और योगाचार्य भी बताती है. पुलिस ने सीहोर बस स्टैंड के पास स्थित अनुपमा तिवारी के घर पर छापा मारकर देर रात 4 लड़कियां, 3 ग्राहक, ड्राइवर, महिला मैनेजर और संचालिका को गिरफ्तार किया.
भोपाल की महिलाएं योगाचार्य अनुपमा तिवारी के जाल में काम पाने के लालच में फंस जाती थीं. अनुपमा उनके घर जाकर उनसे समाज के कार्यों में जुड़ने की बात कहती थी. कभी खुद को पत्रकार तो कभी शिवसेना का नेता से लेकर योगाचार्य और कभी समाजसेवी बताती थी.
जिश्मफरोशी का कारोबार: वकील के घर से बड़े ‘सेक्स रैकेट’ का भंडाफोड़, 9 महिलाओं सहित 13 लोग गिरफ्तार
उसकी पहचान को देखकर काम पाने की चाहत में महिलाएं उससे जुड़ जाती थीं. बाद में वह किसी न किसी बहाने से उन्हें सीहोर बुलाती थी. यहां उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर देह व्यापार के लिए मजबूर करती थी.
महिला के तैयार होते ही वह उसे सेक्स रैकेट के वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ लेती थी. यह सभी महिलाएं बैरागढ़ की रहने वाली हैं. इसका खुलासा खुद अनुपमा ने पुलिस के सामने किया.
एक और सच यह है कि अनुपमा सिर्फ शादीशुदा महिलाओं को ही जाल में फंसाती थी. एएसपी सीहोर समीर यादव ने बताया कि अनुपमा का मानना था कि मजबूरी और बदनामी के डर से ऐसी महिलाएं जल्दी राज नहीं खोलती हैं. इसी कारण लंबे समय से वह देह व्यापार में लगी थी, लेकिन उसका राज नहीं खुल रहा था.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001