
जींद। हरियाणा के जींद के नरवाना में जींद-पटियाला नेशनल हाईवे के (Jind-Patiala National Highway in Narwana) पास चल रहे स्पा सेंटर (spa center) में जिस्म फ़रोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने स्पा सेंटर से तीन लड़कियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार ( किया है. पकड़े गए पांचों लोगों के खिलाफ पुलिस वेश्यावृति निरोधक अधिनियम (Prevention of Prostitution Act) के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार नरवाना में जींद पटियाला नेशनल हाईवे (Jind Patiala National Highway in Narwana) पर स्पा सेंटर की आड़ में जिस्म फ़रोशी के व्यापार का कारोबार होता है. पुलिस ने सूचना के आधार पर शहर थाना नरवाना प्रभारी धर्मबीर (city police station Narwana in-charge Dharambir) के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया. एक पुलिस कर्मी को फर्जी ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर पर भेजा गया.
युवक-युवती संदिग्ध हालत में मिले
रेट तय होने के बाद इशारा मिलते ही टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी की तो एक युवक एक युवती के साथ संदिग्ध हालात में पाया गया. युवक की पहचान गांव उझाना निवासी विक्रम उर्फ विक्की के रूप में हुई. पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक गांव कोथ निवासी मनोज व वहां मौजूद पकड़ी गई लड़की समेत तीन लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया. ये लड़कियां राजस्थान, असम तथा दिल्ली की रहने वाली हैं.
पूछताछ जारी
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. शहर थाना प्रभारी धर्मबीर ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई. स्पा सेंटर से तीन लड़कियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001