स्लाइडरजुर्म

नदी में डूबने से 3 दोस्तों की मौत: डूब रहे दोस्त को बचाने कूदे युवक भी वापस नहीं लौटे, एक-एक कर नदी से निकाली गई तीनों की लाशें

सिवनी। मप्र के सिवनी जिले के बरघाट में दर्दनाक हादसा हुआ है. हिर्री नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई. एक युवक को बचाने के चलते दोनों युवक और गहरे पानी में कूद गए, लेकिन तीनों युवक जिंदा वापस नहीं निकले. गोताखोरों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों को बाहर निकाला.

बताया जा रहा है कि बरघाट से 4 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत जेवनारा डेम महादेव टोला डैम में प्रियांश उम्र 17 साल, आर्यन उम्र 18 साल और अमन चंद्रवंशी उम्र 19 के साथ गांव खर्रापाठ बरघाट निवासी वंश उम्र 19 साल चारों युवक डैम में नहाने के लिए पहुंचे थे. दोपहर 1:30 बजे सभी युवक डैम में जब पहुंचे, तो इनमें से अमन चंद्रवंशी सभी के लिए नाश्ता लेने चला गया.

बाकी तीन युवक आर्यन, वंश और प्रियांश तीनों डैम में नहाने के लिए उतर गए, लेकिन डैम में गहरे पानी में युवक के चले जाने से उसे बचाने के प्रयास में वे भी डूब गए. जिसके बाद गोताखोरों की टीम भी मौके पर पहुंची. एक-एक कर तीनों शवों को बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button