छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

गरियाबंद में पलटी SDM की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो: नेशनल हाइवे 130 सी पर हादसा, साइड डोर पर खून के निशान

गिरीश जगत, गरियाबंद। SDM high speed Scorpio overturned in Gariaband: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में धवलपुर नाला के पास देवभोग एसडीएम सड़क हादसे का शिकार हो गए। एयर बैग खुलने से देवभोग एसडीएम बाल बाल बचे। बीती रात गरियाबंद जिला मुख्यालय से देवभोग वापस आ रहे एस डी एम तुलसी दास मरकाम सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए।

SDM high speed Scorpio overturned in Gariaband: उनकी स्कॉर्पियो सीजी 30 डी 9997 नेशनल हाइवे 130 सी में धवलपुर के पास अनियंत्रति होकर पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

SDM high speed Scorpio overturned in Gariaband: सामने के दोनो एयर बैग खुले हुए हैं, जिसके कारण ज्यादा चोटें नहीं आई है। चालक साइड के डोर में खून के निशान पड़े मिले। वर्तमान में वाहन को नाले से बाहर निकाल धवलपुर ढाबे के पास रखा गया है।

SDM high speed Scorpio overturned in Gariaband: घटना के बाद तत्काल एसडीएम तुलसी दास मरकाम व वाहन चला रहे नायब तहसीलदार विजय सिंह को आवाजाही कर रहे मददगार के द्वारा मैनपुर अस्पताल में ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया। घटना के कारण का पता नहीं लगा है।पर दोनों अफसरों को अंदरूनी मामूली चोट बताई जा रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button