Dirty talk and molestation with girl students in Kanker: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को छात्राओं से गंदी बातें करने और अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रधान शिक्षक मनबहल सिंह कुंजम (Manbahal Singh Kunjam) राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक थे। मामला कच्ची चौकी क्षेत्र का है।
छात्राओं ने बताया कि प्रधान पाठक मनबहल सिंह कुंजम 2022 से उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. गलत नियत से उनके गुप्तांगों को छूता था, उन पर बुरी नीयत रखता था।
उनसे गलत और अश्लील बातें करता था, साथ ही ऐसा करने से मना करने पर गाली-गलौज भी करता था। इससे वह काफी परेशान थी। बच्चियों ने बताया कि उनका स्कूल जाना और पढ़ना मुश्किल हो गया था।
30 से ज्यादा लड़कियों ने की शिकायत
कक्षा छठी से आठवीं तक की 30 से अधिक छात्राओं ने प्रधानाध्यापक की शिकायत की है। उसने बताया कि प्रधानाध्यापक ने उसे बुरी तरह डराया, लेकिन जब पानी सिर से ऊपर चला गया तो उसने पूरी बात परिजनों को बता दी.
इसके बाद परिजन छात्राओं के साथ 5 मार्च को कच्ची चौकी थाने पहुंचे और वहां शिकायत दर्ज कराई. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।
इधर, मामला दर्ज होते ही आरोपी प्रधान पाठक मनबहल सिंह कुंजाम फरार हो गया था। शिक्षा विभाग ने मामले की विभागीय जांच कराई, जिसमें आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत सही पाई गई। इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से थाने में शिकायत भी की गई थी।
फरार शिक्षक की तलाश के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर छापेमारी की. इतने दिनों की जद्दोजहद के बाद गुरुवार 30 मार्च को आरोपी शिक्षक को भानुप्रतापपुर से गिरफ्तार कर लिया गया.
मेडिकल परीक्षण के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि शिक्षिका के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है. पहले 3 छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई थी, इसके बाद कई और छात्राओं ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ शिकायत की है.
सभी छात्राएं माध्यमिक विद्यालय की हैं
एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि कच्छे चौकी क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली इन छात्राओं ने डर के कारण पहले शिकायत नहीं की थी, लेकिन जब कुछ छात्राओं ने हिम्मत दिखाई तो बाकी पीड़ित छात्राएं भी सामने आईं और मामला दर्ज कराया. पीड़ित छात्राएं छठी से आठवीं तक की हैं।