मध्यप्रदेशस्लाइडर

डिंडोरी में सरपंच-सचिव का करप्शन लीला: बोल्डर चेकडैम में मजदूरों से कराया काम, परिवहन के नाम पर सप्लायर को किया लाखों का फर्जी भुगतान

गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में सरपंच सचिव और उपयंत्री की मिलीभगत से बोल्डर चेकडैम निर्माण में भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है। दरअसल महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने के उद्देश्य से छोटे – छोटे नालों में बोल्डर चेकडैम निर्माण कराया जा रहा है।

डिंडोरी और शाहपुरा विधानसभा में 5 लाख वोटर चुनेंगे विधायक: 17 नवंबर को EVM में कैद होगा प्रत्याशियों का भविष्य, जनता रिपीट करेगी MLA या नए नेता की होगी ताजपोशी

लेकिन सरपंच सचिव के द्वारा बोल्डर /पत्थर परिवहन के नाम पर अपने चहेते सप्लायरों को लाखों रुपए का फर्जी भुगतान किया गया है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरपंच सचिव स्वयं को आर्थिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बोल्डर चैकडेम निर्माण में बगैर परिवहन कराए लाखों रुपए आहरण कर बंदरबाट किया गया है।

बगैर बोल्डर परिवहन कराए 3 लाख से अधिक फर्जी भुगतान

जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सरई माल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत सरपंच सचिव ने बोल्डर चैकडेम निर्माण कराया है। जिसमें बगैर बोल्डर परिवहन कराए सप्लायर को 3 लाख 52 हजार 641 रु भुगतान कर बंदरबाट किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सरई माल के बहेरा टोला में वित्तीय वर्ष 2021 – 22 में बोल्डर चेकडैम निर्माण कराया गया है। जिसमें सप्लायर को 59658, 116178 और 116178 रू सप्लायर को भुगतान किया गया है। इसी तरह वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में चेरी टोला में 19482, 4896, 4000 और मुकददम टोला में 21119, 4760, 4000 और 509 रू सप्लायर को बगैर बोल्डर/ पत्थर परिवहन कराए सप्लायर को फर्जी भुगतान कर बंदरबाट किया गया है।

मजदूरों से कराया काम, सप्लायरों को किया फर्जी भुगतान

ग्रामीणों ने बताया कि जिन स्थानों में बोल्डर चेकडैम निर्माण कराया गया है, उन स्थानों में पर्याप्त मात्रा में बोल्डर पत्थर है। इसके साथ ही निर्माण स्थलों के आस पास से मजदूरों के द्वारा सिर में ढ़ोकर लाया गया है।

मामले की होगी जांच

समनापुर के जनपद पंचायत सीईओ सीपी साकेत का कहना है कि अभी आपके माध्यम से जानकारी मिली है। मामले की जल्द जांच कराई जाएगी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button