Chhattisgarh Sarangarh Congress leader Hariram Patel Murder: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में सड़क किनारे कांग्रेस नेता का अर्धनग्न और खून से लथपथ शव मिला। उसके सिर और गर्दन पर धारदार हथियार से वार के निशान हैं।
Chhattisgarh Sarangarh Congress leader Hariram Patel Murder: शव को घटनास्थल से करीब 20 मीटर तक घसीटा गया। हरिराम पटेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी सदस्य थे। वे आसपास के गांवों में सक्रिय थे। घटना बरमकेला थाना क्षेत्र की है।
शाम वे बाइक से घर के लिए निकले थे
Chhattisgarh Sarangarh Congress leader Hariram Patel Murder: सरिया के कमरीद गांव निवासी हरिराम पटेल किसी काम से बरमकेला गए थे। मंगलवार की शाम वे बाइक से घर के लिए निकले थे।
कुछ दूरी पर उनकी बाइक भी खड़ी मिली
Chhattisgarh Sarangarh Congress leader Hariram Patel Murder: बुधवार की सुबह सिंगारपुर गांव के पास उनका शव मिला। कुछ दूरी पर उनकी बाइक भी खड़ी मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
ब्लाइंड मर्डर का हो सकता है मामला
Chhattisgarh Sarangarh Congress leader Hariram Patel Murder:इस मामले में सारंगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला ब्लाइंड मर्डर का लग रहा है।
Chhattisgarh Vande Bharat Express: छत्तीसगढ़ में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कब आएगी
Chhattisgarh Sarangarh Congress leader Hariram Patel Murder: पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम घटना की जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद और जानकारी सामने आ सकती है। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।
छोटे भाई ने देखा शव
Chhattisgarh Sarangarh Congress leader Hariram Patel Murder: परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि जब हरिराम बरमकेला से घर लौट रहा था। तब उसने मोबाइल पर अपनी पत्नी से कहा था कि वह धूमाभाठा गांव में है और कुछ देर में पहुंच जाएगा।
Chhattisgarh Sarangarh Congress leader Hariram Patel Murder: काफी देर बाद भी जब वह नहीं पहुंचा तो छोटा भाई उसकी तलाश में निकला, सिंगारपुर गांव के पास सड़क पर उसकी बाइक खड़ी मिली, पास में ही हरिराम का शव भी पड़ा था।
घटनास्थल पर मिला मोबाइल, लोहे का औजार
Chhattisgarh Sarangarh Congress leader Hariram Patel Murder: बुधवार रात करीब 11 बजे सूचना मिलने पर सरिया, बरमकेला पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में मृतक हरिराम की बाइक, मोबाइल और लोहे का हथियार जैसा औजार मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है।
शव को रातभर सुरक्षित रखा गया
बताया जा रहा है कि नए कानून के तहत गंभीर घटनाओं में फोरेंसिक टीम को मौके पर पहुंचना होता है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू होती है। ऐसे में बिलासपुर से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। सुबह तक फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई, जिसके चलते पुलिस ने शव को रातभर पानी से बचाने के लिए प्लास्टिक से ढककर सुरक्षित रखा।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS