राजेंद्रग्राम ब्रेकिंग न्यूज: ऑटो चालकों पर परिवहन विभाग की सख्ती, जांच में 16 ऑटो रिक्शा का संचालन मिला अवैध, किया गया जब्त
![राजेंद्रग्राम ब्रेकिंग न्यूज: ऑटो चालकों पर परिवहन विभाग की सख्ती, जांच में 16 ऑटो रिक्शा का संचालन मिला अवैध, किया गया जब्त राजेंद्रग्राम ब्रेकिंग न्यूज: ऑटो चालकों पर परिवहन विभाग की सख्ती, जांच में 16 ऑटो रिक्शा का संचालन मिला अवैध, किया गया जब्त](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211211-WA0001.jpg?fit=1200%2C628&ssl=1)
राजेन्द्रग्राम। अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम में परिवहन एवं यातायात विभाग ने वाहन चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. परिवहन विभाग ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को ऑटो रिक्शा की जांच की. इस जांच में 16 ऑटो का संचालन नियमों को ताक पर रखकर करना पाया गया, जिन्हें जब्त करने की कार्रवाई की गई है.
जानकारी के मुताबिक यात्री सुरक्षा को दृष्टिगत रख वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश में जिलेभर में परिवहन एवं यातायात विभाग संयुक्त रूप से आटो रिक्शा (टैम्पो) की सघन जाँच का अभियान चला रही है. विभाग ने जाँच अभियान में 50 आटो रिक्शा की जाँच की. जिनमें 16 आटो रिक्शा का अवैध संचालन पाया गया.
ये ऑटो चालक बिना नंबर प्लेट, बिना लाइसेंस, बगैर फिटनेस,बिना दस्तावेज समेत तमाम यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए. यातायात विभाग ने सभी 16 ऑटो को जिला मुख्यालय अनूपपुर, थाना राजेन्द्रग्राम और जिला परिवहन परिसर में जब्त कर खड़ा करवा दिया है.
आरटीओ आर.एस. चिकवा ने कहा कि यात्री सुरक्षा एवं परिवहन के लिए वाहन के आवश्यक दस्तावेजों का परीक्षण और सुरक्षा मानकों की जाँच की गई. जांच के बाद16 ऑटो जब्त किया गया है. यह वाहन चेकिंग अभियान की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001