छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

BJP नेता की हत्या से सनसनी: 7 कातिलों ने बाप-बेटे पर किया हमला, एक मौत और दूसरा घायल, सभी कातिल फरार

Murder of BJP leader in Tilda Of Raipur: तिल्दा में बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई है. इस हत्याकांड में भाजपा नेता के बेटे को भी चोटें आई हैं. उनका इलाज चल रहा है। बीजेपी नेता जितेंद्र पाल पर 7 हमलावरों ने हमला किया था. जिसमें उनकी मौत हो गई.

कितने लोगों ने हमला किया?

भाजपा नेता जितेंद्र पाल की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस और साइबर क्राइम की टीम मौके पर पहुंच गई. अधिकारियों सहित एफएसएल की टीमें मौके पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि 6 से 8 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद से सभी फरार हैं.

कहां हुआ था हमला ?

यह पूरा मामला राजधानी रायपुर के तिल्दा थाना क्षेत्र का है. बीजेपी विंग के नशामुक्ति प्रभारी जितेंद्र पाल और उनके बेटे आयुष पाल पर कुंदरू गांव में हमला किया गया. हमलावर में जिस शख्स का नाम सामने आ रहा है वह जालसो गांव का आशु उइके है. जो अपने चाचा ईशु व 7 साथियों के साथ जितेंद्र पाल के घर पहुंचा था.

इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद आशु ने अपने साथियों के साथ जितेंद्र पाल पर चाकू से हमला कर दिया. पिता को बचाने आए आयुष को भी चाकू के कई वार किए गए. उसका इलाज खुशी अस्पताल में चल रहा है.

क्यों की गई थी हत्या ?

बताया जा रहा है कि हमले और हत्या के पीछे इलाके में रंगदारी के वर्चस्व की लड़ाई है. आरोपी आशु उईके और उसके चाचा ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर मारपीट की. तिल्दा थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, आरोपितों की तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Show More
Back to top button