Logo
Breaking News Exclusive
शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां

: BJP नेता की हत्या से सनसनी: 7 कातिलों ने बाप-बेटे पर किया हमला, एक मौत और दूसरा घायल, सभी कातिल फरार

Murder of BJP leader in Tilda Of Raipur: तिल्दा में बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई है. इस हत्याकांड में भाजपा नेता के बेटे को भी चोटें आई हैं. उनका इलाज चल रहा है। बीजेपी नेता जितेंद्र पाल पर 7 हमलावरों ने हमला किया था. जिसमें उनकी मौत हो गई. कितने लोगों ने हमला किया? भाजपा नेता जितेंद्र पाल की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस और साइबर क्राइम की टीम मौके पर पहुंच गई. अधिकारियों सहित एफएसएल की टीमें मौके पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि 6 से 8 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद से सभी फरार हैं. कहां हुआ था हमला ? यह पूरा मामला राजधानी रायपुर के तिल्दा थाना क्षेत्र का है. बीजेपी विंग के नशामुक्ति प्रभारी जितेंद्र पाल और उनके बेटे आयुष पाल पर कुंदरू गांव में हमला किया गया. हमलावर में जिस शख्स का नाम सामने आ रहा है वह जालसो गांव का आशु उइके है. जो अपने चाचा ईशु व 7 साथियों के साथ जितेंद्र पाल के घर पहुंचा था. इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद आशु ने अपने साथियों के साथ जितेंद्र पाल पर चाकू से हमला कर दिया. पिता को बचाने आए आयुष को भी चाकू के कई वार किए गए. उसका इलाज खुशी अस्पताल में चल रहा है. क्यों की गई थी हत्या ? बताया जा रहा है कि हमले और हत्या के पीछे इलाके में रंगदारी के वर्चस्व की लड़ाई है. आरोपी आशु उईके और उसके चाचा ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर मारपीट की. तिल्दा थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, आरोपितों की तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन