देश - विदेशस्लाइडर

Richa Chadha को ट्वीट करना पड़ा भारी, बॉलीवुड सेलेब्स ने की जमकर निंदा

गलवान वैली को लेकर Rich Chadha ने एक ट्वीट किया था, जिसे लेकर वो विवादों में घिर गईं थीं। सभी ने इस बात के लिए उनकी खूब निंदा की। वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस बात को शर्मनाक बताया। हालांकि ऋचा का कहना था कि उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। इसके लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर सभी से माफी भी मांगी है। ऋचा को ये ट्वीट करना काफी भारी पड़ गया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

क्या था मामला ?
एक बयान में गुरुवार को उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि भारतीय सेना, Pok को दोबारा हासिल करने के लिए भारत सरकार द्वारा दिए गए आदेश का इंतजार कर रही है। उपेंद्र द्विवेदी के इसी बात के जवाब में ऋचा ने लिखा- ‘ गलवान हैलो बोल रहा है।‘  जिसके बाद से इस ट्वीट को 2020 में हुए गलवान क्लैश से जोड़ा गया और फिर हंगामा शुरु हो गया। जिसके बाद उन्हें काफी निंदा सामना करना पड़ा।
 

बॉलीवुड सेलेब्स ने की आलोचना
उनके ट्वीट का जवाब देने वाली ऋचा पहली एक्ट्रेस थीं। इस ट्वीट के बाद, अक्षय कुमार, अनुपम खेर समेत कई स्टार ने कॉमेंट कर ऋचा की आलोचना की। अक्षय कुमार ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- ‘ये देखकर मुझे दुख हुआ, हमारी सेना की तरफ हमें कभी भी अहसानफरामोश नहीं होना चाहिए। वो हैं, तो ही हम हैं’ वहीं अनुपम खेर ने कहा- ‘ देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है। सेना के सम्मान को दांव पर लगाना…इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है।’
 

ऋचा ने फौज भाइयों  से मांगी माफी
ऋचा ने उसके बाद माफी मांगते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा ‘मेरा मकसद कभी भी भारतीय सेना को आहत करना नहीं हो सकता है। लेकिन जिन तीन शब्दों को विवादों में घसीटा जा रहा है, उससे किसी को भी दुख पहुंचा हो तो मैं माफी चाहती हूं। अगर मेरे शब्दों ने मेरे फौजी भाइयों को दुख पहुंचा हो तो इससे मैं भी दुखी हूं। ‘
 

Source link

Show More
Back to top button