: चैत्र नवरात्रि 2021: तीसरे दिन करें देवी चंद्रघंटा की पूजा, जानें विधि
Fri, Jul 16, 2021
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।
चैत्र नवरात्रि का आज (15 अप्रैल, गुरुवार) तीसरा दिन है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर देवी दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन मां चंद्रघंटा की पूजा से सुख-संपदा मिलती है और जीवन आनंदित होता है। शास्त्रों के अनुसार मान्यता यह भी है कि माता चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना से भक्तों को सभी जन्मों के कष्टों और पापों से मुक्त मिलती है।माता चंद्रघंटा अपने सच्चे भक्तों को इसलोक और परलोक में कल्याण प्रदान करती हैं और भगवती अपने दोनों हाथों से साधकों को लम्बी आयु, सुख सम्पदा और रोगों से मुक्त होने का वरदान देती हैं। मां चंद्रघंटा को सुगंध अत्यधिक प्रिय है। आइए जानते हैं देवी के स्वरूप और पूजा विधि के बारे में…
चैत्र नवरात्रि शुरू, जानें किस दिन होगी किस स्वरूप की होगी पूजा
स्वरूप
मां चंद्रघंटा का रूप अत्यंत ही सौम्य होता है। भगवती चंद्रघंटा का रूप अत्यंत शांतिदायक और कल्याणकारी माना गया है। सिंह पर सवार माता के मस्तक पर घंटे के आकार का अर्द्धचंद्र है, इसलिए माता को चंद्रघंटा नाम दिया गया है। मां चंद्रघंटा का शरीर स्वर्ण के समान उज्जवल है, इनका वाहन सिंह है और इनके दस हाथ हैं जो कि विभिन्न प्रकार के अस्त्र-शस्त्र से सुशोभित रहते हैं।
ऐसे करें पूजा
नवरत्रि के तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा की आराधना करने के लिए सबसे पहले पूजा स्थान पर देवी की मूर्ति की स्थापना करें। इसके बाद इन्हें गंगा जल से स्नान कराएं। धूप-दीप, पुष्प, रोली, चंदन और फल-प्रसाद से देवी की देवी की पूजा करें। वैदिक और संप्तशती मंत्रों का जाप करें। सफेद चीज का भोग जैसै दूध या खीर का भोग लगाना चाहिए।इसके अलावा माता चंद्रघंटा को शहद का भोग भी लगाया जाता है। मां चंद्रघंटा की पूजा में दूध का प्रयोग कल्याणकारी माना गया है। मां चंद्रघंटा को दूध और उससे बनी चीजों का भोग लगाएं और और इसी का दान भी करें। ऐसा करने से मां खुश होती हैं और सभी दुखों का नाश करती हैं।
अप्रैल 2021: इस माह में आएंगे ये महत्वपूर्ण व्रत व त्यौहार
इन मंत्रों के साथ करें मां चंद्रघंटा की पूजा
– या देवी सर्वभूतेषु माँ चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।– पिण्डजप्रवरारूढा चण्डकोपास्त्रकैर्युता। प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता।।
नवरात्रि के तीसरे दिन के लिए मंत्रः
ॐ चं चं चं चंद्रघंटायेः हीं।
इस मंत्र का 108 बार जाप करें।
: क्या कहती हैं आपकी ग्रहदशाएं, क्या करें कि दिन होगा शुभ, जानिए आज का राशिफल ?
Fri, Jul 16, 2021
जगदलपुर
। आज का पंचांग-दिनांक 31 मई का राशिफल, शुभ संवत 2078 शक 1943, सूर्य उत्तरायन का…ज्येष्ठा मास कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि …रात्रि को 01 बजकर 06 मिनट तक .. दिन … सोमवार … श्रवण नक्षत्र …दोपहर को 04 बजकर 02 मिनट तक … 31 मई चंद्रमा … मकर राशि में होगा.31 मई का राशिफल
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-
मेष राशि –
अध्ययन या प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित सफलता…कार्यक्षेत्र में अधीनस्थों से विशेष सहयोग…कार्यसंबंधी यात्रा संभव….लीवर संबंधी कष्ट….निवारण के लिए शनि के निम्न उपाय करें तो लाभ होगा-‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,उड़द या तिल दान करें…
वृषभ राशि –
नवीन कार्य में सफलता…..भागीदारी से लाभ…..यकृत रोग से कष्ट….मंगल जनित दोषों को दूर करने के लिए –ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें..हनुमानजी की उपासना करें..मसूर की दाल, गुड दान करें…
मिथुन राशि –
आत्मविश्वास से कार्य में लाभ…घरेलू सुख में वृद्धि….फूड पाइजनिंग….शनि से उत्पन्न कष्टों की निवृत्ति के लिए –‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें,भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,काले वस्त्र का दान करें,
कर्क राशि –
इलेक्ट्रानिक संसाधनों के उपयोग से लाभ…सामाजिक कार्य से संबंधित क्षेत्र में यश की प्राप्ति…पिता एवं राज्यपक्ष के सहयोग से सफलता…यात्रा के योग….विवाद से दूर रहें….मंगल के उपाय –ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…हनुमानजी की उपासना करें..मसूर की दाल, गुड दान करें..
सिंह राशि –
किसी करीबी रिश्ते में मनमुटाव…वैचारिक मतभेद से मानसिक अशांति संभव…काम में रूकावट तथा बिजनेस पार्टनर से तालमेल में कमी…बृहस्पति के उपाय –ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें…पीली वस्तुओं का दान करें…गुरूजनों का आर्शीवाद लें…
कन्या राशि –
बीमारी या आर्थिक हानि…पारिवारिक संपत्ति में विवाद….आध्यामिक यात्रा संभव….शुक्र के उपाय आजमायें-ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…चावल, दूध, दही का दान करें…
तुला राशि –
जनसमूह के बीच प्रसिद्धि….सामाजिक हित के लिए यात्रा…संतान से मानसिक संताप…शनि के उपाय –‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,उड़द या तिल दान करें,
वृश्चिक राशि –
लंबी यात्रा के योग….साक्षात्कार में सफलता….जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता…लोहे या भारी लकड़ी के सामान से चोट संभव…मंगल के उपाय –ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…हनुमानजी की उपासना करें..मसूर की दाल, गुड दान करें..
धनु राशि –
पारिवारिक सुखों में वृद्धि संभव…नवीन वाहन से कष्ट…पड़ोसियों से विवाद….उदर विकार….सूर्य के उपाय –ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..गुड़.. गेहू…का दान करें..आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें…
मकर राशि –
कार्यक्षेत्र में मनोबल बढ़ेगा…सहयोगी स्वभाव से नये दोस्त बनेंगे…पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा….खेल के क्षेत्र में लाभ तथा यश….वाहन से चोट संभव…मंगल के उपाय –ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…हनुमानजी की उपासना करें..मसूर की दाल, गुड दान करें..
कुंभ राशि –
परिवार में मांगलिक काम…लेखन के क्षेत्र में प्रशंसा….आर्थिक कष्ट….पारिवारिक विरोध संभव…बृहस्पति के उपाय –ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें…पीली वस्तुओं का दान करें…गुरूजनों का आर्शीवाद लें..
मीन राशि –
करीबी रिश्तेदारों से विवाद संभव…धार्मिक कर्म या यात्रा से मानसिक शांति….हानि से वित्तीय कष्ट…शुक्र के उपाय –ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…महामाया के दर्शन करें…चावल, दूध, दही का दान करें…
पंडित प्रियशरण त्रिपाठी