Amarkantak में कड़ाके की ठंड में आस्था की डुबकी : New Year 2026 में 40-50 हजार भक्तों का उमड़ा जन सैलाब, प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
MP CG Times / Thu, Jan 1, 2026
नए साल 2026 के मौके पर मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थिति पवित्र नगरी Amarkantak में श्रद्धालुओं का जबरदस्त सैलाब उमड़ पड़ा है। New Year Celebration के तहत देशभर से हजारों भक्त नर्मदा उद्गम स्थल पहुंच रहे हैं।अमरकंटक में इन दिनों severe cold wave का असर बना हुआ है।
अमरकंटक में सुबह-शाम ओस जमकर बर्फ जैसी स्थिति बना रही है, जिससे पूरी नगरी सफेद चादर में लिपटी नजर आ रही है। इसके बावजूद श्रद्धालु नर्मदा कुंड में स्नान कर spiritual peace और नववर्ष में सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।

पर्यटन स्थलों पर उमड़ी रिकॉर्ड भीड़
झूला पुल, कपिलधारा और सोनमूड़ा जैसे प्रमुख tourist spots श्रद्धालुओं और पर्यटकों से खचाखच भरे हुए हैं। खासतौर पर glass view point पर सेल्फी और वीडियो बनाने वालों की भारी भीड़ देखी जा रही है। धार्मिक आस्था के साथ-साथ अमरकंटक का प्राकृतिक सौंदर्य भी लोगों को आकर्षित कर रहा है।

नर्मदा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना
नर्मदा मंदिर में सुबह से ही दर्शन और आरती का सिलसिला जारी है। नर्मदा मंदिर के पुजारी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि नए साल पर मां नर्मदा के दर्शन का विशेष धार्मिक महत्व होता है। इस दौरान religious tourism को भी खासा बढ़ावा मिल रहा है।

प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने security arrangements को सख्त कर दिया है। अमरकंटक और राजेंद्रग्राम थानों के साथ ही बाहर से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर लगातार नजर रखी जा रही है।

30 से 40 हजार श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
पुष्पराजगढ़ एसडीओपी नवीन तिवारी ने बताया कि अब तक करीब 30 से 40 हजार श्रद्धालु अमरकंटक पहुंचकर दर्शन कर चुके हैं। सोनमूड़ा, कपिलधारा और नर्मदा मंदिर परिसर में करीब 50 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। प्रशासन का दावा है कि traffic management और सभी मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह दुरुस्त हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन