Rape of a girl in the capital of Chhattisgarh: रायपुर के एक निजी स्कूल में 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ 11वीं कक्षा के छात्र ने दुष्कर्म किया। राजेन्द्र नगर पुलिस पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि, छात्रा ने इसकी जानकारी टीचर को भी दी थी।
नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया है। परिजनों का आरोप है कि, 11वीं का छात्र पिछले 2 महीनों से 14 वर्षीय बच्ची को परेशान कर रहा था। छात्रा को डरा धमकाकर उसने शोषण किया है।
स्टूडेंट ने टीचर की दी थी जानकारी
परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, छात्रा ने खुद के साथ हो रहे शोषण करने की जानकारी स्कूल की एक शिक्षिका को दी थी। इसके बाद भी स्कूल टीचर की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया। ना ही स्कूल के मैनेजमेंट को जानकारी दी गई।
स्कूल मैनेजमेंट बोला- जांच कमेटी बनाई जाएगी
स्कूल के प्रबंधक ने कहा कि, हमें शुक्रवार को साढ़े 10 बजे पुलिस थाने से घटना की जानकारी मिली। छात्र का नंबर और पता मांगा गया था। स्कूल परिसर में हुई घटना के मामले में जब मैनेजमेंट से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि, सभी तरफ से लापरवाही हुई होगी। हम कमेटी बनाकर जांच करेंगे।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS