: राजेंद्रग्राम-शहडोल BREAKING: हाथियों के आतंक से दहशत में ग्रामीण, 5 लोगों की कुचलकर ली जान, पति पत्नी और साली भी शामिल
MP CG Times / Tue, Apr 5, 2022
शहडोल। छत्तीसगढ़ के हाथियों का दल मध्यप्रदेश में डेरा जमाए हुए हैं. शहडोल और अनूपपुर जिले में बीते कुछ दिनों से हाथी विचरण कर रहे हैं, लेकिन अब हाथियों का आतंक भी देखने को मिल रहा है. हाथियों ने शहडोल जिले में 2 दिन में 5 लोगों की जान ले ली है. आज बुधवार को हाथियों के दल में पति-पत्नी और साली को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया.
दरअसल पिछले 4 दिन से हाथियों का दल शहडोल जिले के जयसिनहंगर वन परिक्षेत्र में घुसा हुआ है. आज 3 ग्रामीणों को कुचलकर मार डाला. मृतको में पति पत्नी और साली शामिल है. एक दिन पहले चितराँव गांव में महुआ बिनने गए पति पत्नी को कुचल दिया था. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई थी. हाथियों के दल ने गांव में लगी फसलों को रौंदा कर बर्बाद कर दिया.
जयसिंह नगर वन परिक्षेत्र के ग्राम बांसा में हाथियों का दल पिछले 4 दिन से विचरण कर रहा है. बुधवार सुबह बांसा गांव के ग्रामीण पति बल्ले सोह कंवर, पत्नी ललिता कंवर और उसकी साली बेबी कंवर को कुचल दिया. इधर पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के राजेंद्रग्राम के ददरा डोंगरी के जंगलों में भी हाथियों का दल घुसा हुआ है.
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने अपना रोष व्यक्त किया. हाथियों के दल की आमद को लेकर आस पास के इलाके में भय का माहौल बना हुआ है. वन अमला और पुलिस स्टाप हाथियों पर नजर बनाए हुए था. ग्रामीण क्षेत्रों की मुनादी की जा रही है. जंगल के तरफ नहीं जाने की समझाईस दी जा रही है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन