रमेश तिवारी,पुष्पराजगढ़। अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम से बड़ी खबर सामने आई है. जुहिली गांव के बांध में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई. आज एनडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से शव को बांध से निकाल लिया गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
राजेंद्रग्राम पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय अमरपाल सिंह परस्ते निवासी ग्राम संचरा अपनी ससुराल ग्राम जुहिली आया था. एक महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. गांव के ही 3 लड़कों के साथ जुहिली बांध में मंगलवार को सुबह 11 बजे के करीब नहाने गया था.
नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया. तैरना नहीं आने के कारण वह डूब गया. उसके साथ में आए लड़कों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके. उन्होंने इसकी जानकारी अपने घर वालों को दी. जब तक गांव के और घर के लोग बांध तक आते, वह पूरी तरह डूब चुका था.
परिजनों ने इसकी जानकारी राजेंद्रग्राम पुलिस को दी. राजेंद्रग्राम पुलिस ने इसकी सूचना एनडीआरएफ टीम अनूपपुर को दी गई. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने बॉडी को तलाशने का काम किया, लेकिन रात हो जाने के कारण 7 जून को बॉडी नहीं मिल पाई थी.
आज 8 जून को दोबारा सुबह से गोताखोरों ने तलाश किया. तब जाकर दोपहर 11 बजे के करीब शव को बांध के गहरे पानी से बाहर निकाला गया. राजेंद्रग्राम पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाया. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे कार्रवाई कर रही है.