Logo
Breaking News Exclusive
IVF से जुड़वां बच्चे हुए, सरकारी डॉक्टर संग मिलकर तीसरी पत्नी से लाखों की ठगी, चौथी ने दिया साथ कमजोर दीवार बनी हादसे की वजह, परिजनों ने की मुआवजे और कार्रवाई की मांग गरियाबंद में बाल-बाल बचे, बोले- सातवीं बार मुझ पर हमला हुआ, यह सुनियोजित साजिश एक्ट्रेस अंकिता-विक्की के परिवार समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी, महावीर कोल वाशरी ने 10 करोड़ किए सरेंडर लड्डू में नशीली दवा मिलाकर परिवार के 8 लोगों को किया बेहोश, सोना लेकर भागा, रायपुर से गिरफ्तार गरियाबंद में CRPF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, ढेंकुनपानी कैंप में थी तैनाती कैसे खत्म हो गया इनसाइडर ट्रेडिंग केस, जानिए एक कॉल की पूरी कहानी ? होराइजन का आने वाला है IPO, लॉजिस्टिक्स सेक्टर में हलचल 18 कैरेट सोना 1,00,000 के पार, जानिए Gold Silver Price Update KSH इंटरनेशनल कंपनी ला रही 710 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 365 रुपए से 384 रुपए IVF से जुड़वां बच्चे हुए, सरकारी डॉक्टर संग मिलकर तीसरी पत्नी से लाखों की ठगी, चौथी ने दिया साथ कमजोर दीवार बनी हादसे की वजह, परिजनों ने की मुआवजे और कार्रवाई की मांग गरियाबंद में बाल-बाल बचे, बोले- सातवीं बार मुझ पर हमला हुआ, यह सुनियोजित साजिश एक्ट्रेस अंकिता-विक्की के परिवार समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी, महावीर कोल वाशरी ने 10 करोड़ किए सरेंडर लड्डू में नशीली दवा मिलाकर परिवार के 8 लोगों को किया बेहोश, सोना लेकर भागा, रायपुर से गिरफ्तार गरियाबंद में CRPF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, ढेंकुनपानी कैंप में थी तैनाती कैसे खत्म हो गया इनसाइडर ट्रेडिंग केस, जानिए एक कॉल की पूरी कहानी ? होराइजन का आने वाला है IPO, लॉजिस्टिक्स सेक्टर में हलचल 18 कैरेट सोना 1,00,000 के पार, जानिए Gold Silver Price Update KSH इंटरनेशनल कंपनी ला रही 710 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 365 रुपए से 384 रुपए

: रायपुर दक्षिण उपचुनाव, कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन: बघेल ने हाथ पकड़कर महंत को आकाश के प्रचार वाहन पर बैठाया, दीपक ने नहीं थामा हाथ

Raipur South by-election Congress candidate Akash Sharma nomination: रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने गुरुवार को बड़ी रैली और धूमधाम के बाद अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान एक वीडियो चर्चा में आया। भूपेश बघेल ने प्रचार वाहन पर चढ़ने के लिए हाथ बढ़ाया तो दीपक बैज ने मना कर दिया। इससे पहले भूपेश ने महंत को हाथ देकर उठने में मदद भी की थी। हालांकि मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने हंसते हुए कहा कि दीपक बैज मेरे छोटे भाई हैं लेकिन मेरे अध्यक्ष भी हैं। अध्यक्ष होने के नाते मैं उनका सम्मान करता हूं। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या विष्णु की बृजमोहन से बनती है, क्या ओपी की उनसे बनती है, क्या अरुण साव की बनती है? सबने मिलकर बृजमोहन को दिल्ली भेज दिया है। इससे पहले भूपेश ने मंच से कहा था कि बीजेपी ने बृजमोहन अग्रवाल को किसी के लायक नहीं समझा। बृजमोहन को आप लोगों ने मंत्री बनाया था, लेकिन उन्हें हटाकर सुनील सोनी को टिकट दे दिया गया। अब बृजमोहन अग्रवाल आकाश शर्मा को बाहरी कह रहे हैं, इससे बड़ा मजाक और क्या हो सकता है। यह एक सामान्य परिवार के लड़के का चुनाव है- आकाश शर्मा गांधी मैदान में सभा के दौरान आकाश शर्मा ने कहा कि भाजपा मुझे बाहरी कहती है, जबकि भाजपा के अजय चंद्राकर सुनील सोनी को हराने का काम कर रहे हैं। पिछले 10 महीने से प्रदेश में अपराध चरम पर है। रायपुर दक्षिण में बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं, जबकि भाजपा इसे अपना गढ़ कहती है, यह चुनाव एक सामान्य परिवार के लड़के का है। रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन: आकाश ने सुनील सोनी के पैद छूकर लिया आशीर्वाद, दोनों ने शुभ मुहूर्त में दाखिल किया नॉमिनेशन आकाश शर्मा को दामाद कहने पर भूपेश का जवाब भूपेश बघेल ने कहा कि, हमने एक बच्चे को पाला, जिसने एनएसयूआई से अपनी राजनीति शुरू की। रमन सिंह जहां भी जाते थे, आकाश शर्मा उनके पीछे-पीछे जाते थे। जो लोग उन्हें दामाद कह रहे हैं, उन्हें बता दूं, आकाश शर्मा राजेश तिवारी के दामाद हैं, लेकिन उससे पहले वे एनएसयूआई के कार्यकर्ता थे। यह लड़ाई आकाश शर्मा की नहीं, बल्कि युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं की है। भले ही भाजपा 8 बार चुनाव जीत चुकी है, लेकिन अगर सम्मान की बात आएगी, तो हम 8 बार नहीं, बल्कि 80 बार जीतेंगे। Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन