छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन: आकाश ने सुनील सोनी के पैद छूकर लिया आशीर्वाद, दोनों ने शुभ मुहूर्त में दाखिल किया नॉमिनेशन

Raipur South By Election 2024; रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। शुभ मुहूर्त में सुनील सोनी और आकाश शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। जब दोनों का आमना-सामना हुआ तो आकाश ने सुनील सोनी और बृजमोहन अग्रवाल के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। शुभ मुहूर्त होने के कारण दोनों प्रत्याशियों ने एक-एक सेट नामांकन दाखिल किया है।

आकाश शर्मा 24 अक्टूबर को फिर से नामांकन दाखिल करेंगे और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 25 अक्टूबर को सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालकर नामांकन दाखिल करेंगे।

सुनील सोनी मुझसे बड़े हैं, इसलिए लिया आशीर्वाद- आकाश

आकाश शर्मा ने कहा कि माता-पिता का आशीर्वाद लेकर हमने भी शुभ मुहूर्त में नामांकन फार्म भरा है। युवा साथियों का उत्साह, महिलाओं का समर्थन और बुजुर्गों का आशीर्वाद है, हम सब मिलकर अच्छा चुनाव लड़ेंगे और रायपुर दक्षिण का किला फतह करेंगे।

मुझमें माता-पिता के संस्कार हैं, मैं बड़ों का सम्मान करता हूं, इसलिए मैंने सुनील सोनी के पैर छुए। बृजमोहन अग्रवाल और सुनील सोनी उम्र में मुझसे बड़े हैं, लेकिन यह सक्रिय और निष्क्रिय व्यक्ति का चुनाव है। दो बार बारिश हो जाए तो रायपुर दक्षिण की सड़कें जलमग्न हो जाती हैं।

बृजमोहन ने कांग्रेस पर कसा तंज

सांसद बृहमोहन अग्रवाल ने प्रमोद दुबे और कन्हैया अग्रवाल की नाराजगी और कांग्रेस में गुटबाजी पर कहा कि कांग्रेसी समझ नहीं पा रहे हैं कि टिकट किसे मिला है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पहले यह तय हो जाए कि भूपेश, महंत, टीएस या मरकाम खेमे को टिकट मिला है, उसके बाद तय होगा कि कौन उम्मीदवार के साथ रहेगा।

क्यों खाली हुई है सीट

दरअसल रायपुर दक्षिण सीट भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। केंद्रीय चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को उपचुनाव की घोषणा की थी।

वहीं, कांग्रेस की ओर से आकाश शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया गया है, जिसके बाद अन्य दावेदार प्रमोद दुबे, एजाज ढेबर और कन्हैया अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष की बैठक से दूरी बना ली है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button