छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

रायपुर में गोवंश काटा गया, देर रात गो-सेवकों ने मचाया उत्पात: घर के तीन कमरों में मिले कई टुकड़े, काटने का सामान, तराजू, खरीददारों की लिस्ट

Raipur Cow meat Cow-protectors created a ruckus: छत्तीसगढ़ के रायपुर के मोमिन पारा स्थित एक घर से भारी मात्रा में गोमांस बरामद होने पर देर रात गो-सेवकों ने हंगामा कर दिया। गो-सेवकों की टीम ने रात करीब दो बजे इलाके के एक घर में गोमांस काटे जाने की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने जब घर पर छापा मारा तो कई टुकड़ों में गोमांस मिला।

तीन कमरों में गोमांस काटने का काम चल रहा था। मौके से तराजू, काटने के उपकरण और सप्लायरों की सूची मिली है। पुलिस ने घर के पास खड़े एक ऑटो को भी जब्त किया है जिसमें खून के धब्बे मिले हैं। मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मांस के टुकड़ों को जांच के लिए भेज दिया गया है।

वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गौठान बंद कर राज्य सरकार गो तस्करी को बढ़ावा दे रही है। डायरी पर लिखे थे ग्राहकों के नाम आरोपी के घर से एक डायरी मिली है जिस पर ग्राहकों और उन्हें सप्लाई किए गए गोमांस की मात्रा लिखी है। पुलिस ने इस डायरी को भी अपने कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा खुर्शीद अली नामक व्यक्ति का आईकार्ड भी बरामद हुआ है।

रात भर चलता रहा हंगामा

सोशल मीडिया पर गोमांस मिलने की सूचना वायरल होते ही बड़ी संख्या में युवा और विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े नेता मौके पर पहुंच गए। हालात को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

वहीं, पुलिस कार्रवाई से नाराज युवाओं ने देर रात आजाद चौक थाने के सामने करीब दो घंटे तक बीच सड़क पर बैठकर हंगामा किया। आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद वे शांत हुए।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button