क्या गिरफ्तार होंगे Gautam Adani ? 2 हजार करोड़ के रिश्वतकांड पर Rahul Gandhi का हमला, JPC बनाने और गिरफ्तारी की मांग ?
Rahul Gandhi Update; Gautam Adani Fraud BJP | Maharashtra Election: अमेरिका में कारोबारी गौतम अडानी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा- अडानी जी 2 हजार करोड़ का घोटाला कर रहे हैं और बाहर घूम रहे हैं, क्योंकि पीएम मोदी उन्हें बचा रहे हैं।
#WATCH | Delhi: When asked if he would raise the issue of US prosecutors charging Gautam Adani and others in alleged Solar Energy contract bribery case, in Parliament, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "We are raising this issue. It is my responsibility as LoP, to raise this… pic.twitter.com/UenrnN2dej
— ANI (@ANI) November 21, 2024
गौतम अडानी ने अमेरिका में अपराध किया है, लेकिन भारत में उनके साथ कुछ नहीं हो रहा है। अडानी की संरक्षक सेबी चेयरपर्सन माधबी बुच पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। आपको बता दें कि न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई में गौतम अडानी समेत 8 लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी का आरोप लगाया गया है।
यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का कहना है कि अडानी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपये) की रिश्वत दी है या देने की योजना बना रहे हैं।
राहुल की कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें
जेपीसी बनाने की मांग
राहुल ने कहा- विपक्ष के नेता के तौर पर मैं यह मुद्दा उठा रहा हूं। अडानी बीजेपी का पूरा समर्थन करते हैं। हम जेपीसी के गठन की मांग करते हैं।
अडानी ने देश को हाईजैक कर लिया
अडानी का कुछ नहीं होगा। प्रधानमंत्री कुछ नहीं कर सकते क्योंकि पीएम मोदी उनके दबाव में हैं। अगर मोदी ऐसा करेंगे तो वे (मोदी) भी चले जाएंगे। अडानी ने देश को हाईजैक कर लिया है।
अडानी बीजेपी को फंड करते हैं
अमेरिका की एफबीआई ने जांच की है। मैं पहले से ही कह रहा हूं कि अडानी भ्रष्टाचार कर रहे हैं। मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो-तीन बार कहा था कि जांच होनी चाहिए। जब तक अडानी गिरफ्तार नहीं होते, तब तक कुछ नहीं होगा। अडानी जी बीजेपी को फंड करते हैं।
सेबी की चेयरपर्सन माधबी बुच ने भ्रष्टाचार किया
आपने कहा कि हम लंबे समय से अडानी का मुद्दा उठा रहे हैं और कुछ नहीं हो रहा है। अब मोदी जी की विश्वसनीयता खत्म हो गई है। हम धीरे-धीरे पूरा नेटवर्क देश को दिखाएंगे। माधबी बुच ने अपना काम नहीं किया। भारत का हर रिटेल निवेशक जानता है कि माधबी बुच ने भ्रष्टाचार किया है।
धीरे-धीरे सब सामने आ जाएगा।
अमेरिका में अडानी का जो मामला सामने आया है, वह तो बस एक नमूना है। बांग्लादेश, श्रीलंका, केन्या के मामले हैं। मोदी जी जहां भी जाते हैं, अडानी जी के लिए बिजनेस जुटा लेते हैं। ये सब धीरे-धीरे सामने आ जाएगा।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS