नई दिल्लीरोजगारस्लाइडर

केंद्र पर फिर बरसे राहुल गांधी: नौकरी ही नहीं तो क्या संडे और क्या मंडे, BJP सरकार में ऐसा विकास हुआ कि…

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोलते हुए रविवार को कहा कि केंद्र में बीजेपी के शासन तले वीकेंड और वीके डेज के बीच का अंतर खत्म हो गया है. राहुल गांधी ने तर्क दिया कि देश में नौकरियां ही नहीं हैं. ये बात उन्होंने अखबार की एक खबर शेयर करते हुए कही, जिसमें कहा गया है कि 4000 से अधिक छोटी फर्में बंद हो सकती हैं.

गांधी ने हिंदी में किए एक ट्वीट में कहा, ‘बीजेपी सरकार का विकास ऐसा कि रविवार-सोमवार का फर्क ही खत्म कर दिया. जब नौकरियां ही नहीं हैं तो क्या रविवार, क्या सोमवार.’

एक दिन पहले राहुल गांधी ने शनिवार को बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने सात साल में सब कुछ बेच दिया जो कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों ने 70 साल में बनाया था. कांग्रेस से संबद्ध नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमलों के समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक कमजोर प्रधानमंत्री करार दिया गया था, लेकिन मीडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पुलवामा हमले के समय सवाल तक नहीं किया.

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस हमेशा देश को खड़ा करने वाला स्तंभ रही है और 70 साल की हमारी सारी मेहनत बीजेपी ने केवल सात सालों में बेच दी. जब मुंबई पर हमला हुआ था, तो मनमोहन सिंह को मीडिया ने एक कमजोर प्रधानमंत्री कहा था. पुलवामा हमले के वक्त मीडिया ने सवाल भी नहीं उठाए.’ उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के दौरान कड़ी मेहनत करने के लिए एनएसयूआई के सदस्यों की प्रशंसा की.

Show More
Back to top button