शहडोल में Rahul Gandhi ने बीना महुआ और चखा: आदिवासी महिलाओं को देख रुकवाया काफिला, देखिए जंगल का LIVE VIDEO
Rahul Gandhi Shahdol Visit Video Jitu Patwari Lok Sabha Election 2023: कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एमपी में महुआ के फूल तोड़े. वे शहडोल से उमरिया जा रहे थे। रास्ते में आदिवासी महिलाओं को महुआ चुनते (Rahul Gandhi Shahdol Visit Video) देख उन्होंने काफिला रुकवाया और उनसे बातचीत की. राहुल ने भी कुछ महुआ चुनकर चखा।
Rahul Gandhi Shahdol Visit Video Jitu Patwari Lok Sabha Election 2023: बता दें, राहुल सोमवार को शहडोल में चुनावी सभा करने आए थे. इन बैठकों में उन्होंने आदिवासियों पर फोकस किया. लौटते वक्त ईंधन की कमी के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. राहुल ने शहडोल के (Rahul Gandhi Shahdol Visit) एक निजी होटल में रात बिताई.
राहुल गांधी ने लिखा- आज की शाम शहडोल के नाम
Rahul Gandhi Shahdol Visit Video Jitu Patwari Lok Sabha Election 2023: बांधवगढ़ से लगे जंगल में एक ढाबे पर खाना खाया। राहुल ने शहडोल दौरे का अपना वीडियो इंस्टा पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- आज की शाम शहडोल के नाम. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी थे।
देखिए LIVE VIDEO-
हेलीकाप्टर के लिए ईंधन भोपाल से मंगवाया गया
Rahul Gandhi Shahdol Visit Video Jitu Patwari Lok Sabha Election 2023: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर (Jitu Patwari Lok Sabha Election 2023) के लिए ईंधन भोपाल से मंगवाया गया था, लेकिन खराब मौसम के कारण ईंधन समय पर नहीं पहुंच सका. राहुल मंगलवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुए.
शिवराज का तंज- कांग्रेस का भी ईंधन खत्म हो गया है
राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर के उड़ान नहीं भरने पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा- कांग्रेस का भी ईंधन खत्म हो गया है, इसलिए कांग्रेस अब हटने वाली नहीं है. हम राहुल गांधी को कितनी भी बार लॉन्च करें या रीलॉन्च करें, अब राहुल भी हटने वाले नहीं हैं.
सरकार बनी तो देश के किसानों का कर्ज माफ करेंगे
शहडोल के बाणगंगा मेला मैदान में आयोजित सभा में राहुल ने कहा- हमारी सरकार बनी तो हम देश के किसानों का कर्ज माफ करेंगे. साथ ही किसानों को कानूनी न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा. उन्होंने महालक्ष्मी योजना के तहत हर गरीब परिवार की एक महिला को सालाना एक लाख रुपये देने की भी बात कही.
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने 22-25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है. मनरेगा को चलाने में 65 हजार करोड़ रुपये लगते हैं. मोदी जी ने मनरेगा का 24 साल का कर्ज माफ कर दिया, लेकिन किसानों, गरीबों और मजदूरों का कर्ज माफ नहीं करते.
Rahul Gandhi Shahdol Visit Video Jitu Patwari Lok Sabha Election 2023: राहुल गांधी ने ये भी कहा कि अगर भारतीय गठबंधन की सरकार बनी तो वो अग्निवीर योजना ख़त्म कर देंगे, क्योंकि सेना भी ऐसा नहीं चाहती.
आदिवासी लोग ही इस देश और धरती के असली मालिक हैं
राहुल गांधी ने इससे पहले मंडला लोकसभा क्षेत्र के सिवनी जिले के धनौरा में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, आदिवासी इस देश और इस जमीन के पहले मालिक हैं. राहुल ने कहा, मध्य प्रदेश में एक बीजेपी नेता ने एक आदिवासी के सिर पर पेशाब कर दिया. ये उनकी विचारधारा है.
राहुल ने युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां, एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों को दोगुनी छात्रवृत्ति, किसानों को एमएसपी और गरीब महिलाओं के खातों में हर साल 1 लाख रुपये जमा करने का वादा किया। राहुल ने आदिवासी वोटरों पर फोकस किया. उन्होंने कहा- जहां 50% आदिवासी आबादी है, वहां हम छठी अनुसूची लागू करेंगे, ताकि आदिवासी अपने फैसले खुद ले सकें.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS