फंस गई Sunny Leone: ‘मधुबन में राधिका नाचे’ गाने पर किया आइटम डांस, नरोत्तम मिश्रा ने सनी लियोन को दिया अल्टीमेटम
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन को मधुबन में राधिका नाचे गाने पर डांस को लेकर अल्टीमेटम दिया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सनी लियोन से माफी मांगने और गाने को हटाने को कहा है. ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उसने कहा कि उन्हें सोचना चाहिए कि वह हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कुछ विधर्मी लगातार हिंदू मान्यताओं को आहत कर रहे हैं. राधा माँ हमारी भगवान हैं. देश में राधा के अलग-अलग मंदिर हैं. माता राधा की पूजा की जाती है. क्या शाकिब तोशी अपने धर्म पर भी गाना बना सकते हैं? यह निश्चित रूप से हिंदू धर्म को चोट पहुंचाने वाला है.
उन्होंने कहा कि सनी लियोन और शाकिब तोशी को निर्देश देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि समझें और सावधान रहें. अगर वह 3 दिन के भीतर माफी नहीं मांगता और वीडियो नहीं हटाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी विशेषज्ञों की सलाह लेकर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि हाल ही में सनी लियोन का एक गाना मधुबन रिलीज हुआ है. जिसे लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई है. गाने में सनी लियोन के डांस पर लोगों ने आपत्ति जताई है. उत्तर प्रदेश के मथुरा के संत भी इस गाने के वीडियो पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं. संतों ने सनी लियोन के डांस को अश्लील बताया है. उनका कहना है कि बॉलीवुड की आइटम डांसर ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001