ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

कौन है हीरा सिंह श्याम ? सांसद के पति नरेंद्र सिंह, पूर्व MLA सुदामा सिंह से छीना टिकट, 2 बार के विधायक से टक्कर, पढ़िए पुष्पराजगढ़ की टिकट कहानी

अनूपपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हुई है. इसमें अनूपपुर जिले की एक विधानसभा सीट पुष्पराजगढ़ से भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी. इसमें अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट से युवा चेहरा और भाजपा के जिला महामंत्री हीरा सिंह श्याम को उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को से इनकी टक्कर होगी. चुनावी रण में दो-दो हाथ करने को उतर पड़े हैं. हालांकि अभी कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है.

किसी पहचान के मोहताज नहीं हीरा सिंह

पुष्पराजगढ़ के हीरा सिंह श्याम अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. जिले से लेकर भोपाल तक अब पठार का हीरा चमकने लगा है. युवा चेहरा और युवाओं के पसंद हीरा सिंह श्याम को बीजेपी ने पुष्पराजगढ़ से प्रत्याशी बनाया है. इससे उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है. हीरा पुष्पराजगढ़ के चमकते हुए चेहरे हैं. बीजेपी ने हीरा सिंह श्याम पर बड़ा दांव खेला है.

पुष्पराजगढ़ में कांटे की टक्कर

बता दें कि पहले चर्चा थी कि सांसद हिमाद्री सिंह को यहां से विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है. इस बार पुष्पराजगढ़ में भाजपा में कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. बीजेपी आलाकमान ने नए चेहरे पर भरोसा जताया है. हीरा सिंह श्याम की क्षेत्र में पकड़ ठीक है. युवा चेहरा होने के कारण पार्टी ने उन पर भरोसा जताया.

कदम चूमती गई कामयाबी

हीरा सिंह श्याम कम उम्र में जनपद सदस्य बने थे, इसके बाद कामयाबी कदम चूमती गई. हीरा सिंह पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट के उम्मीदवार थे, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से टिकट मुनासिब नहीं हुआ था, जिससे समर्थकों में निराशा देखने को मिली थी, लेकिन इस बार उन पर पार्टी की मेहरबानी बरसी है.

कौन हैं हीरा सिंह ?

हीरा सिंह श्याम माटी पुत्र के नाम से जाने जाते हैं, जो पुष्पराजगढ़ के अमगवां के रहने वाले हैं. ग्रामीण स्तर से इन्होंने अपनी पढ़ाई की और स्कूल मॉनिटर से लेकर छात्र नेता और IGNTU में इन्होंने अपनी कॉलेज कंप्लीट की. जिले के अलग अलग इलाके में अपना वर्चस्व दिखाया. हीरा सिंह अभी बीजपी से जिला महामंत्री भी हैं, जो अपने इलाके से जनपद सदस्य का चुनाव जीतकर जिले में अ वर्चस्व दिखाया था.

कौन सुदामा सिंह सिंग्राम ?

सुदामा सिंह सिंग्राम बीजेपी के पूर्व विधायक हैं, जो 2018 में बीजेपी से बगावत कर चुके हैं. वैसे पूर्व विधायक सुदामा सिंह को 2018 में पार्टी ने टिकट न देकर नरेंद्र मरावी को प्रत्याशी बनाया था, तब ये पार्टी का चुनाव प्रसार न करके खुद ही निर्दलीय प्रत्याशी बन चुनावी मैदान में उत्तर गए थे.

कौन है नरेंद्र सिंह मरावी ?

नरेंद्र सिंह मरावी भी बीजेपी के नामी चेहरा हैं, जो अनुसूचित जनजातीय आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं. नरेंद्र सिंह मरावी सांसद हिमाद्री सिंह के पति हैं. ये पुष्पराजगढ़ विधानसभा से बीजेपी की टिकट से चुनाव भी लड़ चुके हैं, जिन्हें फुंदेलाल सिंह मार्को ने 2018 में करारी शिकस्त दी थी.

क्या कहते हैं युवा ?

हमारी टीम ने पुष्पराजगढ़ के युवाओं से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि हीरा भईया छात्र से लेकर हर असहाय लोगों की मदद के लिए आगे रहते हैं. इस बार विधानसभा टिकट मिला है. भैया को जिताने में पूरा जोर लगा देंगे. पुष्पराजगढ़ में युवा चेहरे की जरूरत है, जिससे छात्र और अन्य लोगों की समस्याएं खत्म हो, क्योंकि उन्होंने अपनी लड़ाई जमीनी स्तर से शुरू की है, उनको लोगों की समस्याओं की समझ है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button