छत्तीसगढ़स्लाइडर

किसान आंदोलन, नक्सली और सियासत: AAP के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री बृजमोहन के बंगले में लगी नेम प्लेट पर पोती कालिख, मांगा इस्तीफा, देखें VIDEO

रायपुर। छत्तीसगढ़ में किसानों के मुद्दे को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. पूर्व कृषि मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल के नक्सली समर्थन वाले बयान पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है. बुधवार को आप पार्टी ने बृजमोहन के बंगले पर लगी नेम प्लेट पर कालिख पोत दिया.

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बयान के विरोध के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल अपने समर्थकों के साथ बुधवार को उनके शंकर नगर स्थित बंगले पहुंच गए. पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. जिसके बाद उत्तम ने अग्रवाल के बंगले पर लगी नेमप्लेट पर स्याही फेंक दिया और जमकर नारेबाजी की. ताज्जुब की बात यह है पुलिस यह सब देखती रही. आप कार्यकर्ता बृजमोहन अग्रवाल से इस्तीफे देने की मांग की है.

बता दें कि पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था कि किसानों के आंदोलन को नक्सली और कांग्रेस समर्थन दे रहे हैं. जिस आंदोलन को नक्सली समर्थन देते हों उसमें क्या होता है समझा जा सकता है. ये आंदोलन सिर्फ कुछ लोगों की जिद का नतीजा है. पूरे देश में कहीं किसान आंदोलन का असर नहीं है. असल किसानों को इस आंदोलन से कोई लेना-देना ही नहीं है. ये सिर्फ कुछ हिस्सों में ही हो रहा है.

इसी बयान के बाद आप नेता नाराज हैं. उत्तम जायसवाल ने कहा किसानों के आंदोलन को नक्सलियों का आंदोलन कहा जा रहा है. यह बेहद ही निंदनीय है. हम इसका कड़ा विरोध करते है. बृजमोहन अग्रवाल के सरकारी मकान का आज आप पार्टी ने घेराव किया और नेम प्लेट पर स्याही पोत दी.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

Show More
Back to top button