राजेंद्रग्राम में बुलडोजर रैली: 4 राज्यों में भाजपा की सरकार बनने पर निकाला जुलूस, बुलडोजर पर चढ़े दिखे BJP नेता

रमेश तिवारी, पुष्पराजगढ। उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की दोबारा सरकार बनने पर पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजेंद्रग्राम में बुलडोजर रैली निकाली गई.
अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मरावी और जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह सभी पोलिंग बूथ के कार्यकर्ता और मंडल जिला के पदाधिकारी प्रमुख रुप से सम्मिलित रहे.
रैली जुलूस सांसद निवास से मुख्य बाजार होते हुए गायत्री मंदिर पर बैंड बाजा सैला नृत्य के साथ धूमधाम से निकाली गई। रैली के साथ में बुलडोजर रैली भी निकाली गई.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रचंड बहुमत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों का शपथ ग्रहण पूरा हो गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ 37 साल बाद इतिहास रचकर एक बार फिर यूपी के मुख्यमंत्री बने हैं. योगी के मंत्रिमंडल में हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है.
योगी कैबिनेट में एक मुस्लिम चेहरे को मंत्रीपद मिला है. कुल 52 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली है, जिसमें 18 कैबिनेट, 14 राज्यमंत्री और 20 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बीजेपी दिग्गजों की मौजूदगी में सीएम योगी का शपथग्रहण सम्पन्न हुआ है. योगी सरकार में सहयोगी दलों के 2 मंत्री बने हैं, वहीं केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम की कुर्सी मिली है.
रैली में उपस्थित प्रमुख रूप जिला पंचायत उपाध्यक्ष राम सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह, सुभाष सिंह, अर्जुन सिंह, नरेश मिश्रा , शरद द्विवेदी, नरेश सिंह, सेवा नायक, गजेंद्र रजक, विक्रम सिंह और पप्पू चौकसे शामिल हुए.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001