: डिंडौरी में सड़क पर लाखों का करप्शन: CC रोड का घटिया निर्माण, 8 इंच की जगह 4 में निपटाया, जर्जर हो गई सड़क, सिस्टम को दिखाया घोटाले का ठेंगा
MP CG Times / Sat, Jul 20, 2024
गणेश मरावी, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को जिम्मेदारों के द्वारा जमकर पलीता लगाया जा रहा है। एक तरफ सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की विकास को लेकर लाखो करोड़ों रु पानी की तरह बहा रही है।
Poor construction of Dindori CC road in Madhya Pradesh: वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदारों के द्वारा सरकार के मंशा पर पानी फेरने के कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही मामला जनपद पंचायत समनापुर के ग्राम पंचायत प्रेमपुर का सामने आया है। जहां सरपंच सचिव के द्वारा लाखों रु की लागत से सीसी रोड का घटिया निर्माण कराया गया है।
मापदंड को दरकिनार कर कराया गया सड़क निर्माण
Poor construction of Dindori CC road in Madhya Pradesh: जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत प्रेमपुर के ठाकुर टोला में शंकर के घर से रमेश के घर तक एक साल पहले सीसी सड़क निर्माण कराया गया है। बताया गया कि सीसी सड़क का निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है, जिसके चलते सीसी सड़क जर्जर हो रही है। वहीं सड़क की मोटाई 8 इंच करना था, लेकिन 8 इंच की जगह 4 इंच में ही सड़क बनाकर पूर्ण कर दिया गया है।
घटिया सामग्री से सड़क का निर्माण कराने का आरोप
Poor construction of Dindori CC road in Madhya Pradesh: ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत सरपंच रूकमणी बाई परस्ते, सचिव देवसिंह ठाकुर की मिलीभगत से स्वयं को आर्थिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सीसी सड़क का निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री से किया गया है। सीसी सड़क में मिट्टी युक्त बजरी वाली गिट्टी, रेत का उपयोग करके पूरी तरह घटिया निर्माण कराया गया है।
8 इंच की जगह 4 इंच में ही निपटाया
Poor construction of Dindori CC road in Madhya Pradesh: निर्धारित मापदंडों के अनुसार सीसी सड़क 8 इंच मोटी होनी चाहिए, लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा मापदंडों को दरकिनार करते हुए 04 इंच गिट्टी की ढलाई किया गया है, जिसके चलते कुछ ही माह में लाखों की लागत से बने सीसी सड़क पहली बारिश में धुलकर उखडने लगी है।
Poor construction of Dindori CC road in Madhya Pradesh: मामले को लेकर जनपद सीईओ सीपी साकेत ने कहा कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है,यदि सीसी सड़क निर्माण में अनिमित्ताएं पाई जाती है, तो सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में छात्रावास की छात्रा गर्भवती: अधीक्षिका ने भेजा घर, परिजनों ने कराया गर्भपात, FIR भी नहीं कराई, सस्पेंड
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ किसान फसल बीमा योजना: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत भरिए फार्म, नुकसान होने पर मिलेंगे लाखों रुपए !
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव MMS कांड: MLA बोले- राजेश मूणत केस की तरह हो CBI जांच, जानिए पुलिस से क्या बोले ?
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन