क्या MP में होने वाला है खेला ? कई मंत्रियों के साथ राज्यपाल से मिले सिंधिया, सियासी गलियारे में मचा हड़ंकप !
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल पहुंचने से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आधा दर्जन मंत्रियों के साथ राज्यपाल से मिलने पहुंचे. सिंधिया ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की. सिंधिया के साथ शिवराज सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव, तुलसी सिलावट, राजवर्धन दत्तीगांव और गोविंद सिंह राजपूत भी मौजूद रहे.
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सिंधिया की अचानक राज्यपाल से मुलाकात से सियासी गलियारे में अटकलें शुरू हो गई हैं. बीजेपी के कद्दावर मंत्री माने जाने वाले गोपाल भार्गव पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नाराज चल रहे हैं. पिछले दोनों मंत्रियों गोपाल भार्गव ने भी नाराजगी जाहिर की थी. भार्गव समेत अन्य बीजेपी विधायकों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से शिकायत की थी.
अचानक अमित शाह एमपी आ रहे हैं
इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अचानक मध्य प्रदेश आ रहे हैं. उनका दौरा एक दिन पहले ही तय हो गया है. अमित शाह प्रदेश बीजेपी कार्यालय में होने वाली संगठन बैठक में शामिल होंगे. चुनाव से पहले होने वाली यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी में राज्य स्तर पर कुछ संगठनात्मक बदलाव हो सकते हैं. केंद्रीय गृह मंत्री की विशेष बैठक में 15 नेता शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि बैठक में अमित शाह किसी बड़े नेता को प्रदेश चुनाव अभियान समिति की जिम्मेदारी दे सकते हैं. इसके अलावा समन्वय के साथ मिशन 2023 में कैसे जुटना है ये भी सिखाएंगे.
बैठक में ये नेता ही शामिल होंगे
इस बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश प्रभारी अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, सह प्रभारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश, मुरलीधर राव, क्षेत्रीय संगठन महासचिव अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महासचिव हितानंद शर्मा, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और सांसद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा होंगे शामिल.
बता दें कि 14 जुलाई को राष्ट्रपति सिंधिया पैलेस आएंगी, जिसके लिए सिंधिया राज्यपाल को न्योता देने गए थे.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS