
शैलेंद्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। जैतहरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने नशे के तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान पर बड़ी कामयाबी मिली है. हुंडई कार से 107 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है.
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. मुखबिर ने कहा कि काले रंग की हुडई वेन्यु कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले कुछ अज्ञात व्यक्ति, अज्ञात वाहन से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ की तरफ से थाना जैतहरी के रास्ते अनूपपुर की ओर बिक्री के लिए आने वाले हैं.
इस सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुए सूचना की तस्दीक के लिए थाना प्रभारी जैतहरी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. थाना जैतहरी में वाहन चेकिंग के दौरान करीब 11ः30 बजे काले रंग की हुंडई कार से गांजा जब्त किया गया है.
तेज रफ्तार से वाहन लेकर भागने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस के सामने कामयाब नहीं हो पाए. वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस टीम के द्वारा गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी की पीछे की डिक्की में अवैध मादक पदार्थ गांजा के 25 पैकेट मिले, जिसका कुल वजन 107 किग्रा. (01 क्विंटल 07 किग्रा.) रखा हुआ पाया गया.
परिवारिक कलह बनी मौत: आरक्षक ने पत्नी को मारी गोली, मौके पर मौत, पुलिस लाइन परिसर में मच गया हड़कंप
उक्त घटना पर थाना जैतहरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया. फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम गठित की है, जो वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी.
पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देषन, अति पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक केके त्रिपाठी, उपनिरी रंगनाथ मिश्रा और थाना जैतहरी की विशेष टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001