जुर्मनई दिल्लीस्लाइडर
Trending

राजेंद्रग्राम में सट्टा-पट्टी का खुलासा: लंबे समय बाद सटोरियों पर पड़ी पुलिस की नजर, रोजाना 1 से 2 लाख का दांव, मेन गैम्बलर से दूरियां, पढ़िए इनसाइड स्टोरी ?

शैलेंद्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के राजेंद्रग्राम में सट्टा-पट्टी का खेल बेधड़क जारी है. रोजाना करीब डेढ़ लाख रुपये का दांव लगता है, जिसमें ठेले से लेकर चौक-चौराहों पर खाईवाल सट्टा-पट्टी कटवाते हैं. पुलिस लंबे समय बाद सटोरियों की ओर रूख अपनाई है, जिसमें 3 खाईवालों से करीब 1445 रुपये जब्ती की गई है. सूत्रों के मुताबिक राजेंद्रग्राम में रोजाना 1 से 2 लाख रुपये की सट्टा-पट्टी काटी जाती है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रोजाना लाखों का दांव लागकर लोग अपनी किस्मत आजमाते हैं. खुलेआम राजेंद्रग्राम के पान ठेला और चौक चौराहों पर सट्टा-पट्टी काटी जाती है, लेकिन पुलिस महज कार्रवाई के नाम पर दिखावा कर लौट आती है. जो मेन गैमलर है, उस तक पहुंचने में पुलिस की सांसें फूल रही है.

MP-CG टाइम्स ने जब राजेंद्रग्राम थाने से सटोरियों पर कार्रवाई के बारे में जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि तीन लोगों को पकड़कर थाने लाया गया था, तीनों को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है. उनके पास से सट्टा पट्टी और 1 हजार 445 रुपये कैश जब्त किया गया है.

इन तीनों पर कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक शहडोल जिले के अमलाई में रहने वाले विवेक त्रिपाठी से 560 रुपये कैश और सट्टा पर्ची, रोशन उर्फ अतुल दास पनिका से 415 नगद और सट्टा पर्ची जब्त किया गया है. साथ ही किरगी में टॉवर के नीचे आटा चक्की से अतुल निगम से 470 नगद और सट्टा पर्ची के साथ जब्ती की कार्रवाई की गई है.

करीब 7 हजार की जब्ती !
इस मामले में MP-CG टाइम्स ने पड़ताल की, तो एक खाईवाल ने नाम न छापने की शर्त में बताया कि तीन लोगों से करीब 7 हजार की जब्ती बनाई गई, जिसमें एक से 3970 रुपये, दूसरे 260 और तीसरे से 3500 की जब्ती की गई है. साथ ही सट्टा-पट्टी भी जब्त किया गया है.

कारोबार पर पर्दा डालने 3-4 लाख का चढ़ावा
इस दौरान उस खाईवाल ने बातों ही बातों में बताया कि सट्टे को लेकर पुलिस को भी रुपये जाता है. कुछ स्थानीय नेताओं को भी पैसे जाता है. इसके अलावा इसी तरह कुछ अन्य लोग हैं, जो इस कारोबार के बारे में बारीकी से जानते हैं, उनका भी महीने का बंधा हुआ है, जिससे पर्दाफाश नहीं होता. इस तरह कुल मिलाकर 3 से 4 लाख रुपये सट्टे के इस कारोबार को छुपाने के लिए मेन खाईवाल को देना पड़ता है.

एक महीने में 40-50 लाख का कारोबार
इतना ही नहीं उसने बताया कि महीने में करीब 40-50 लाख रुपये का खेल चलता है, जिसमें करीब 5 से 10 लाख खर्चा हो जाता है. दिन में 4 बार सट्टा-पट्टी कटती है, जिसमें कल्याण समेत अन्य सट्टा मटका साइड में लोग पैसे लगाते हैं. इस काले कारोबार में हजारों लोगों के घर बर्बाद हो गए, लेकिन इस पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे लगातार खेल जारी है.

SDOP जानिए क्या बोले ?

इस मामले में MP-CG टाइम्स ने पुष्पराजगढ़ SDOP आशीष भर्राड़े से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि टीआई नरेंद्र पाल के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है. आगे भी कार्रवाई करते रहेंगे. साथ ही मेन गैम्बलर पर कार्रवाई पर बोले एक्शन लेंगे, प्लानिंग जारी है.

6 टीम बनाकर छापेमारी
बता दें कि अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन पर राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी नरेंद्र पाल के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है. 6 टीम बनाकर एक साथ अलग-अलग ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई थी. इसमें सट्टा पट्टी काटने वाले सटोरियों दुकान और घर छोड़कर भाग गए थे. छापेमारी में वीरेंद्र सिंह मार्को, मनोज सिंह उर्वेति, ए.एस.आई. अवध लाल, छोटे लाल साहू, रवि मरावी, अजय परस्ते कार्रवाई में शामिल रहे.

Show More
Back to top button