PM Modi’s road show canceled in Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो एक बार फिर रद्द कर दिया गया है. मोदी मंगलवार 27 जून को भोपाल आ रहे है. प्रधानमंत्री को भोपाल में राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम तक करीब 350 मीटर लंबा रोड शो करना था, लेकिन खराब मौसम के कारण रोड शो रद्द करना पड़ा.
इससे पहले भी पीएमओ से प्रधानमंत्री के रोड शो की इजाजत नहीं मिली थी. बाद में बीजेपी संगठन के अनुरोध पर राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम को रोड शो की इजाजत दे दी गई. अब उसे भी कैंसिल कर दिया गया है.
प्रशासन मौसम को देखते हुए कार्यक्रम में बदलाव से जुड़े सभी विकल्पों के अनुसार तैयारी कर रहा है. भोपाल एयरपोर्ट पहुंचने पर मौसम खराब हुआ तो प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. अभी उनके एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी पहुंचने का कार्यक्रम है. यहां से सड़क मार्ग से रानी कमलापति स्टेशन जाएंगे.
इसके बाद वह सड़क मार्ग से लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे. इस दौरान ही राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम तक उनका रोड शो प्रस्तावित था. खराब मौसम को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल के लालपुर गांव में ठहरने की संभावनाओं पर भी विचार किया जा रहा है. इसके लिए गेस्ट हाउस की व्यवस्थाओं को देखा गया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS