जुर्मदेश - विदेशनई दिल्लीस्लाइडर
PM Modi Twitter Account Hack: हैक हुआ पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट, बिटकॉइन को लेकर लिखी गई थी ये बात
![PM Modi Twitter Account Hack: हैक हुआ पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट, बिटकॉइन को लेकर लिखी गई थी ये बात PM Modi Twitter Account Hack: हैक हुआ पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट, बिटकॉइन को लेकर लिखी गई थी ये बात](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-12-at-9.58.55-AM.jpeg?fit=720%2C516&ssl=1)
PM Modi Twitter Account Hack: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह समय-समय पर सामाजिक मुद्दों पर ट्विटर पर अपनी बात रखते हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर आई है. पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया. हैकर्स ने पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट (PM Modi Twitter Account Hack) को निशाना बनाकर हैक कर कुछ ट्वीट किए, जिसमें कहा गया कि बिटकॉइन को कानूनी मान्यता मिलनी चाहिए. 12 दिसंबर की रात करीब 2 बजे प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था.
हालांकि हैक होने के बाद किया गया पहला ट्वीट चंद मिनट बाद ही उसे डिलीट कर दिया गया और एक बार फिर उसी ट्वीट को दोबारा किया गया. वहीं इस ट्वीट को भी हटा लिया गया. PMO की ओर से आधिकारिक रूप से इस बात की जानकारी दी गई है कि पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया.
PMO की ओर से किए गए ट्वीट में जानकारी दी गई है कि पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है. मामला की जानकारी ट्विटर को दे दी गई है. वहीं अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया है. इसके साथ ही कहा गया है कि हैक किए जाने के दौरान ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए किसी भी ट्वीट को अनदेखा किया जाना चाहिए.