शहडोल में MODI की सौगात: Ayushman Card का वितरित और सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन लॉन्च, PM ने कहा- कांग्रेस और विपक्ष की झूठी गारंटी देने वालों से रहें सावधान
PM Modi in Shahdol: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के दौरे पर पहुंचे हैं. जहां पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 और 1 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड वितरण का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत रानी दुर्गावती की प्रतिमा को माल्यार्पण कर किया.
पीएम मोदी ने जय जोहार कहकर अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि आज मुझे रानी दुर्गावती जी की इस धरती पर आप सभी के बीच आने का मौका मिला. मैं रानी दुर्गावती के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि समर्पित करता हूं. उनकी प्रेरणा से सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत हो रही है. आज ही मध्यप्रदेश में एक करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी दिए जा रहे हैं.
पीएम मोदी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म शताब्दी को पूरे देश में भारत सरकार मनाएगी. उनके जीवन पर फिल्म बनाई जाएगी, एक चांदी का सिक्का निकाला जाएगा.
पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटी मतलब नीयत में खोट, गरीबों को चोट. पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासियों के प्रति बेरुखी के चलते पहले की सरकारों के लिए यह सिकल सेल एनीमिया बीमारी मुद्दा नहीं थी.
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 70 सालों में सिकल सेल एनीमिया बीमारी की चिंता नहीं हुई. इससे निपटने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं बनाया गया. इससे प्रभावित ज्यादातर लोग आदिवासी समाज के थे.
आदिवासी समाज के प्रति बेरूखी के चलते पहले की सरकारों के लिए ये कोई मुद्दा ही नहीं था. लेकिन आदिवासी समाज की इस सबसे बड़ी चुनौती से निपटने का बीड़ा हमारी सरकार ने उठाया है. हमारे लिए आदिवासी समाज सिर्फ एक सरकारी आंकड़ा नहीं है. ये संवेदनशीलता के साथ ही भावनात्मक मुद्दा है.
पीएम मोदी ने कहा कि सिकल सेल से निपटने के लिए मध्य प्रदेश में बहुत बड़े आभियान की शुरुआत आज हो रही है. आज आदिवासी भाई बहनों को सुरक्षित बनाने के लिए एक बड़ा संकल्प लिया जा रहा है.
यह अभियान हर साल ढाई लाख बच्चे और उनके परिवार का जीवन बचाने का काम करेगा. सिकल सेल के जितने मामले पुरी दुनिया में होते है, उसके आधे मामले भारत में होते है. मैंने और राजपाल मंगू भाई पटेल ने आदिवासी विभागों में जाकर इस बीमारी से निपटने के लिए सालों काम किया.
सिकल सेल से निपटने के लिए मैंने जापान दौरे के दौरान एक वैज्ञानिक से मदद मांगी थी. सिकल सेल से निपटने का अभियान अमृत काल में एक मिशन बनेगा. सिकलसेल को एक अभियान बनाकर आदिवासी और देश को इस बीमारी से मुक्ति दिलाएंगे.
सिकल सेल से निपटने के लिए मध्य प्रदेश में बहुत बड़े आभियान की शुरुआत आज हो रही है. आज आदिवासी भाई बहनों को सुरक्षित बनाने के लिए एक बड़ा संकल्प लिया जा रहा है. यह अभियान हर साल ढाई लाख बच्चे और उनके परिवार का जीवन बचाने का काम करेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि लोगों के बीच मैं यहां पर आया हूं. मैं इस बीमारी से होने वाली परेशानी को समझता हूं. देश में 2025 तक टीवी की बीमारी को समाप्त करने का काम चल रहा है.
2013 में काला बुखार के 13000 मामले सामने आए थे. 9 साल में सिर्फ 1 हजार बचे है. हमारा संकल्प बीमारी कम करने के साथ उस पर खर्चा भी कम करना है. पिछले 70 सालों में सिकल सेल एनीमिया बीमारी की चिंता नहीं हुई. इससे निपटने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं बनाया गया.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS