25 रुपये पेट्रोल हुआ सस्ता: CM ने गरीब जनता को दी बड़ी राहत, स्टूडेंट्स के लिए भी लाए बड़ी घोषणा
Petrol price cut: पेट्रोल की कीमतों में कटौती: पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है, लेकिन देश में एक ऐसा राज्य है जो 26 जनवरी 2022 से आम लोगों को एक शानदार तोहफा देने जा रहा है. झारखंड सरकार ने बुधवार को घोषणा की है कि वह स्कूटर और मोटरसाइकिल चलाने वालों को पेट्रोल के दाम में 25 रुपये की छूट देगी. इसका ऐलान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया.
दरअसल, झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अपने कार्यकाल के 2 साल पूरे कर लिए हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने 2 साल पूरे होने पर बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं.
इसलिए सरकार राज्य स्तर से दोपहिया वाहनों के लिए पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की राहत का ऐलान कर रही है. इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस फैसले से 1.25 करोड़ लोगों को फायदा होगा।
झारखंड में गठबंधन सरकार के 2 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार छात्र क्रेडिट कार्ड से छात्रों को लाभान्वित करेगी, ताकि होनहार छात्रों को पढ़ाई में कोई परेशानी न हो. आदिवासी समुदाय के बच्चों को बैंक प्रबंधन द्वारा कर्ज नहीं दिए जाने को लेकर सरकार गंभीर है. सरकार आने वाले दिनों में इस समस्या का समाधान करेगी।
बता दें कि इस समय रांची में 1 लीटर पेट्रोल 98-52 पैसे की दर से बिक रहा है. वहीं डीजल 91 रुपये 56 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. पेट्रोल के दाम में कमी से अब लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001