खेलट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

Pakistan Vs England Multan Test: 500 रन बनाकर भी इंग्लैंड से हार गया पाकिस्तान, जानिए कितने रनों से हारे टेस्ट मैच ?

Pakistan Vs England Multan Test Day 5 Score Update | PAK Vs ENG: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कोई टीम 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी मैच हार गई। यह रिकॉर्ड पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में खेले गए टेस्ट मैच में बना।

इस टेस्ट में पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की पारी शुरू हुई। हैरी ब्रूक के तिहरे शतक और जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 823 रन बनाए। इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर 267 रनों की बढ़त ले ली।

पाकिस्तान दूसरी पारी में 220 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने यह मैच पारी और 47 रनों से जीत लिया। पहला आधिकारिक टेस्ट पहली बार 1877 में खेला गया था। उसके बाद यह पहला मौका है जब कोई टीम इस तरह हारी है।

पाकिस्तान की टीम पिछले 44 महीनों में घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। मुल्तान टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

WTC रैंकिंग में 9वें स्थान पर पहुंचा पाकिस्तान

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 ​​चक्र में पाकिस्तान की टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 2 जीते हैं जबकि 6 मैच हारे हैं। उसका जीत प्रतिशत फिलहाल 16.67 है और वह अंक तालिका में 9वें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, भारत शीर्ष पर है।

1. पहली पारी में 3 शतक, पाकिस्तान का पलड़ा भारी

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने पहली पारी में 556 रन बनाए। अब्दुल्ला शफीक (102 रन), कप्तान शान मसूद (151 रन) और सलमान आगा (104 रन) ने शतक बनाए। सऊद शकील (82 रन) ने अर्धशतक बनाया। इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने 3 विकेट लिए। गॉस एक्लेस्टोन और ब्रायडन कार्से को 2-2 विकेट मिले।

2. इंग्लैंड ने बनाए रिकॉर्ड 823 रन, तिहरा और दोहरा शतक

556 रन के स्कोर के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी रिकॉर्ड 823/7 के स्कोर पर घोषित की। 24 साल में कोई भी टीम पहली पारी में इतना स्कोर नहीं बना पाई है। इस पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम को 267 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 262 और हैरी ब्रूक ने 317 रन बनाए। यहां टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा था।

3. चौथे दिन पाकिस्तान ने 37 ओवर में 6 विकेट गंवाए

दूसरी पारी में चौथे दिन पाकिस्तान की बल्लेबाजी 37 ओवर में ढेर हो गई। इंग्लैंड ने चौथे दिन के दूसरे सेशन में पारी घोषित कर दी। इसके बाद पाकिस्तान ने 152 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए। ओपनर अब्दुल्ला शफीक 0, सैम अयूब 25, कप्तान शान मसूद 11, बाबर आजम 5 और सऊद शकील 29 रन बनाकर आउट हुए।

4. सलमान और जमाल ने उम्मीद जगाई, लेकिन हार नहीं टाल पाए

मैच के आखिरी दिन पाकिस्तान ने 152/6 के स्कोर से खेलना शुरू किया। यहां से दो ही नतीजे दिख रहे थे। या तो पाकिस्तान पूरा दिन खेलकर मैच ड्रॉ करा ले या फिर इंग्लैंड आखिरी 4 विकेट लेकर मैच जीत जाए।

ऐसे में आगा सलमान और आमिर जमाल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर पाकिस्तानी प्रशंसकों की उम्मीद जगाई, लेकिन पारी की हार नहीं टाल पाए। पहले आगा सलमान 63 रन बनाकर आउट हुए और फिर आमिर जमाल 55 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के आउट होने के बाद पूरी टीम 6 ओवर में ऑल आउट हो गई।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button