छत्तीसगढ़स्लाइडर

फार्मासिस्ट से ढाई लाख की ठगी: बिजली कनेक्शन कटने का झांसा दे भेजा लिंक, पेमेंट करते ही खाते से निकल गए रुपये

विस्तार

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में एक फार्मासिस्ट को बिजली कनेक्शन कटने का झांसा देकर शातिर ठगों ने ढाई लाख रुपये खाते से निकाल लिए। ठगों ने कॉल कर बिल जमा करने की बात कही और फिर मोबाइल पर एक लिंक भेज दिया। इस लिंक पर पेमेंट करने के लिए कहा गया। इसके बाद फार्मासिस्ट के खाते से रुपये कट गए। मोबाइल पर मैसेज आने पर फार्मासिस्ट को ठगी का पता चला। थाने पहुंचकर उसने एफआईआर दर्ज कराई है। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। 

मैसेज भेजकर मोबाइल नंबर पर संपर्क को कहा

जानकारी के मुताबिक, ज्योतिपुर में रहने वाले नवनीत चौरसिया मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के निवासी हैं। वह यहां पर परमाणु ऊर्जा विभाग में फार्मासिस्ट हैं। उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि आपने बिजली का बिल नहीं जमा किया है। जमा नहीं होने के चलते कनेक्शन काट दिया जाएगा। मैसेज में एक मोबाइल नंबर दिया था, जिस पर संपर्क करने की बात लिखी थी। इस पर नवनीत ने मैसेज में दिए नंबर पर कॉल किया, लेकिन रिसीव नहीं हुआ। फिर शाम को उसी नंबर से नवनीत के पास कॉल आया।

खाते से तीन बार में निकल गए रुपये

कॉल करने वाले ने कहा कि आपके बिजली बिल को अपडेट करना है। इसके लिए आपके नंबर पर एक लिंक भेजा गया है। इस लिंक के जरिए 11 रुपये का पेमेंट कर दीजिए। उसकी बातों में आकर नवनीत ने नेट बैकिंग के जरिए रुपये ट्रांसफर कर दिए। फिर ठग ने कहा कि आपका बिल अपडेट हो रहा है, अभी कॉल मत काटिएगा। कुछ ही देर में नवनीत के मोबाइल पर तीन बार में 2.49 लाख रुपये कटने का मैसेज आ गया। इसके बाद नवनीत को ठगी का अहसास हुआ और वह पुलिस के पास पहुंचा। 

Source link

Show More
Back to top button