नई दिल्ली. नई दिल्ली में साउथ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के संगम विहार कालोनी इलाके में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. आरोपियों ने बीच सड़क पर चाकू से वार कर दिया. बताया जा रहा है कि आपसी झगड़े के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि, आरोपी वारदात के बाद से फरार हैं, पुलिस तलाश में जुटी है.
यह वारदात देर शाम नेब सराय थाना इलाके के संगम विहार एल ब्लॉक में हुई. आरोपियों ने युवक के ऊपर कई बार चाकू से वार किए. भीड़ को अपनी ओर आता देख आरोपी फरार हो गए. मृतक का नाम इमरान बताया जा रहा है. वह संगम विहार का ही रहने वाला है.
कैमरे में कैद हुई घटना
घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इमरान के परिजनों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि किस बात को लेकर इमरान का झगड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि हाल ही में गली के बाहर ही किसी बात को लेकर इमरान का झगड़ा हुआ था. हालांकि, पुलिस इन सब पहलुओं पर जांच कर रही है.