: MP में SEX रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस ने इस लॉज में की छापेमारी, 5 महिला समेत 10 आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार
रीवा। पुलिस ने शहर में चल रहे एक बड़े SEX रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस सूत्रों का दावा है कि महिला थाने को वेंकट मार्ग में वेश्यावृत्ति के संचालन की जानकारी काफी समय से मिल रही थी. ऐसे में रविवार रात 9 से 10 बजे के बीच मुखबिर से सटीक खबर आई, जिसकी सूचना तत्काल एसएसपी नवनीत भसीन और एएसपी शिवकुमार वर्मा को दी गई. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक साथ चार टीमों का गठन कर छापेमारी की गई.
ये क्या बोल गए DGP: कहा- लव मैरिज करने वाली लड़कियों को सेक्स रैकेट में ढकेल दिया जाता है..इस बीच एक टीम ने देह व्यापार की मुख्य सरगना महिला को अस्पताल चौराहे से हिरासत में ले लिया. नेटवर्क के बारे में सख्ती से पूछने पर उसने डीप लॉज में सेक्स रैकेट चलाने की जानकारी दी. तुरंत दूसरी और तीसरी टीम ने डीप लॉज पर छापा मारा. जहां कमरों की तलाशी में 5 महिलाएं और 5 पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले. वहीं चौथी टीम ने लॉज मैनेजर और मालिक को हिरासत में लेकर वेश्यावृत्ति अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.
नेटवर्क में शामिल महिलाएं सतना की चर्चा है कि सिविल लाइन थाना अंतर्गत वेंकट मार्ग स्थित दीप लॉज के सेक्स रैकेट में पकड़ी गई ज्यादातर महिलाएं सतना की है, जिनको महिला सरगना द्वारा ग्राहक के हिसाब से रोजाना बुलाया जाता था. दावा है कि 60 किमी. के अंदर की महिलाओं को नेटवर्क में शामिल करने से देह व्यापार की मुख्य सरगना को ग्राहकों को मैनेज करने में आसानी होती थी. साथ ही स्थानीय प्रशासन को कानों कान भनक तक नहीं लगती थी.
इस तरह पुलिस टीम ने मारा छापा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए चार टीमों का गठन किया था. सीएसपी सच्चिदानंद प्रसाद के नेतृत्व में पहली टीम का गठन किया गया, जबकि दूसरी टीम को लीड सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय कर रहे थे. इसी तरह तीसरी टीम का जिम्मा अमहिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल को दिया गया था. वहीं चौथी टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी महिला थाना प्रभारी कार्यवाहक निरीक्षक प्रियंका पाठक को सौंपी गई थी.
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन